MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह

Written by:Rishabh Namdev
Published:
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। एक बार फिर T20 के इस बड़े टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, जबकि टीम में शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। उन्हें उपकप्तान के तौर पर चुना गया है। चलिए जानते हैं भारत की टीम एशिया कप में कैसे दिखाई देगी।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल को चुना गया है। टीम में यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर को बतौर रिज़र्व प्लेयर शामिल किया गया है। अब यह टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत को खिताब जीतने में मदद करेगी। दरअसल, भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ है, जबकि 14 सितंबर को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे अजीत आगरकर की सिलेक्शन कमेटी द्वारा भारतीय टीम का ऐलान किया गया। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर सभी को चौंका दिया गया। दरअसल, भारतीय टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं जिनमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम है।

केएल राहुल को भी नहीं मिला मौका

वहीं इस टीम में केएल राहुल की जगह नहीं बनी है। उम्मीद की जा रही थी कि केएल राहुल को एशिया कप की टीम में शामिल किया जा सकता है, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को मौका मिला है, साथ ही जितेश शर्मा को भी मौका दिया गया है। बल्लेबाज़ के तौर पर सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को भी जगह दी गई है।

श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर

ऑलराउंडर्स पर नजर डाली जाए तो टीम में कुल तीन ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं जिनमें हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल का नाम है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम को मजबूती देंगे। साथ ही अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है। मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया, जबकि श्रेयस अय्यर को भी इस टीम में जगह नहीं दी गई। इसके अलावा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी खेलते हुए नजर आएंगे। रिज़र्व प्लेयर के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा।