भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीता कुछ समय बेहद ही शानदार रहा। पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर इतिहास रचा, फिर 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट पर कब्जा किया। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। वहीं, अब आने वाला महीना भी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, सितंबर के महीने में एशिया कप का बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा।
वहीं, अब इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अब पूरी तरह से फिट हैं और एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।
भारतीय टीम के 3 कप्तान
बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के तीन कप्तान हैं। दरअसल, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करते हैं, जबकि शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी करते हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कमान संभालते हैं। भारत ने पिछले कुछ समय में टी20 सीरीज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद से ही टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं और उन्होंने कई अहम सीरीज भी भारत को जिताई हैं। टी20 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। यही कारण है कि उन्हें टी20 का कप्तान चुना गया।
एशिया कप में आएंगे नजर
बता दें, सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ दिनों से मैदान से दूर थे। लेकिन अब वह मैदान पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस समय वह बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी, जिसके लिए उन्हें जर्मनी जाना पड़ा था। हालांकि अब वह पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। एशिया कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह एक अच्छी खबर है। फिलहाल एशिया कप में एक महीने का समय है, ऐसे में यह उम्मीद जताई जा सकती है कि सूर्यकुमार यादव एशिया कप में भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, हालांकि इसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाने का निर्णय लिया था।





