वैभव सूर्यवंशी ने पिछले कुछ समय में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 में उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। साथ ही उन्होंने सबसे तेज शतक लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों में पहला स्थान भी प्राप्त किया। उन्होंने इस मामले में यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अंडर-19 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऐसे में उनका प्रदर्शन देखकर बड़े-बड़े दिग्गज हैरान रह गए।
मात्र 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट के बड़े-बड़े सूरमाओं को हैरान कर दिया। सभी की जुबान पर उनका नाम चढ़ गया। टी20 में उनका अलग अंदाज देखने को मिलता है। कम गेंदों पर ज्यादा रन बनाने के मामले में वैभव सूर्यवंशी का कोई तोड़ नहीं। अब उनकी इस अदा पर भारतीय दिग्गज पूरी तरह से फिदा हो चुके हैं।
आज होगा टीम का ऐलान
दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को किया जाएगा। वहीं टीम चयन से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि एशिया कप की टीम में वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल होना चाहिए। उनका कहना है कि वैभव को अभी मौका देना चाहिए ताकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी तैयारी हो सके। दरअसल, उन्होंने उदाहरण दिया कि जिस प्रकार 1989 में 16 साल के सचिन तेंदुलकर का टेस्ट और वनडे डेब्यू हुआ था, उसी प्रकार वैभव सूर्यवंशी का भी डेब्यू हो जाना चाहिए।
वैभव का प्रदर्शन रहा शानदार
दरअसल, एक यूट्यूब शो में श्रीकांत ने कहा कि आपको बड़े फैसले लेने होंगे। उसके लिए इंतजार मत कीजिए। वैभव को इंतजार मत कराइए। वह छोटा है और उसे परिपक्व होने दीजिए, ऐसी बातें मत करिए। वह पहले से परिपक्व दिख रहा है। उसका शॉट सिलेक्शन अलग लेवल का है। अगर मैं सेलेक्टर होता तो उसे 16 खिलाड़ियों में जरूर रखता। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 252 रन बनाए। उनका यह प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ा, जिसके चलते वह आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। अब देखना होगा कि क्या वैभव सूर्यवंशी को एशिया कप की टीम में जगह मिलती है।





