29 अगस्त से पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। बिहार के राजगीर में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम शामिल नहीं होगी। साथ ही ओमान भी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होगा। अब उनकी जगह बांग्लादेश और कजाखिस्तान खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, टूर्नामेंट के कार्यक्रम की जानकारी मंगलवार को दी गई, जिसमें भारत को टूर्नामेंट का मेजबान बताया गया। इस टूर्नामेंट में चीन, जापान और कजाखिस्तान जैसी टीमें शामिल हैं।
एशिया कप 2025 के हॉकी टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान और कजाखिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है, जबकि दूसरे ग्रुप में मलेशिया, कोरिया, चीनी ताइपे और बांग्लादेश की टीम को शामिल किया गया है।
किस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट?
वहीं, 29 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला मलेशिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत और चीन का मुकाबला भी होगा। जबकि 7 सितंबर को तीसरे स्थान का प्लेऑफ और पांचवें-छठे स्थान का क्वालिफिकेशन मुकाबला के साथ फाइनल भी होगा। हालांकि भारत सरकार की ओर से यह साफ किया गया था कि वह इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मुहैया कराएगी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत में एशिया कप खेलने से मना कर दिया गया। उन्होंने सुरक्षा कारणों से यात्रा करने से इनकार कर दिया है।
क्या भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मुकाबला भी होगा रद्द?
पहले 8 टीमों में पाकिस्तान भी शामिल था, लेकिन उसके बाहर हो जाने के कारण टूर्नामेंट आयोजकों ने बांग्लादेश से संपर्क किया और पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को शामिल कर लिया। बता दें कि एशिया कप 2025, 2026 विश्व कप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है। हालांकि हॉकी के लिए पाकिस्तान की टीम ने मना कर दिया, अब देखना होगा कि क्या एशिया कप 2025 के क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला मुकाबला खेला जाएगा या नहीं। दरअसल, इस मैच का लंबे समय से विरोध किया जा रहा है। ऐसे में अब इस मैच पर भी संकट मंडरा रहा है।





