MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Asia Cup 2025 का शेड्यूल आया सामने, 10 सितंबर को होगा भारत का पहला मुकाबला, जानिए पाकिस्तान के साथ किस मैदान पर होगा मैच

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत एशिया कप में अपनी शुरुआत 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ करेगा। यहां जानिए एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल।
Asia Cup 2025 का शेड्यूल आया सामने, 10 सितंबर को होगा भारत का पहला मुकाबला, जानिए पाकिस्तान के साथ किस मैदान पर होगा मैच

एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा शनिवार को एशिया कप के मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, इस वेन्यू में यह कंफर्म कर दिया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को ही खेला जाएगा। बता दें, एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही खेला जाएगा। 9 सितंबर को इस भव्य टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के मुकाबले से होगी। यह मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा।

वहीं, भारत अपने दौरे की शुरुआत 10 सितंबर से दुबई क्रिकेट स्टेडियम से करेगा। भारत अपना पहला मुकाबला यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगा। वहीं शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को ही दिखाया गया है, जो दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा।

जानिए भारत के सभी मुकाबले

भारतीय टीम 10 सितंबर के बाद 14 सितंबर और 19 सितंबर को अपने मुकाबले खेलेगी। बता दें, भारत का अंतिम ग्रुप मुकाबला ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को होगा एशिया कप 2025 में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर ही खेलेगा। बता दें कि टूर्नामेंट के लिए कुल दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम को रखा गया है जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। एशिया कप 2025 में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच दुबई और अबू धाबी में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, सुपर-4 के मुकाबलों की शुरुआत 20 सितंबर से होगी जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत ही कर रहा है मेजबानी

बता दें कि एशिया कप 2025 का मेजबान देश भारत है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मौजूदा तनाव के बीच यह टूर्नामेंट भारत में करवाना संभव नहीं था। यही कारण है कि टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने पर सहमति बनी है। बता दें कि दोनों देश 2027 तक केवल न्यूट्रल वेन्यू पर ही अपने मुकाबले खेलेंगे। साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी पाकिस्तान में किया गया था, लेकिन भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेले थे। ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान भी अपने मुकाबले दुबई में ही खेलेगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। इस समय दोनों देशों के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर देश में चर्चाएं चल रही हैं।