एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम की कमान चरित असलांका को सौंपी गई है। हाल ही में खेली गई जिम्बाब्वे सीरीज में चोट की वजह से बाहर रहने वाले हसरंगा को टीम में फिर जगह मिली है। हालांकि वे लीग स्टेज के मैच खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी तक स्पष्टता नहीं दी गई है, लेकिन हसरंगा सुपर-4 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हांगकांग और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराना होगा।
जानकारी दे दें कि एशिया कप 2025 में श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में शामिल है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें भी मौजूद हैं। अगर श्रीलंका को सुपर-4 में क्वालीफाई करना है तो अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों से भिड़ना होगा। ऐसे में ग्रुप बी के मुकाबले बेहद दिलचस्प होने वाले हैं।
श्रीलंका की टीम ने युवाओं पर जताया भरोसा
अगर इस श्रीलंका की टीम पर नजर डाली जाए तो टीम में चमिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा और नुवानिदु फर्नांडो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में श्रीलंकाई टीम के लिए बल्लेबाजी एक बड़ी समस्या बनी रही, लेकिन अब टीम में युवाओं का जोश दिखाई दे रहा है। ऐसे में एशिया कप 2025 में भी श्रीलंका की टीम ने युवाओं पर भरोसा जताया है। इन बल्लेबाजों के पास आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका रहेगा। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये युवा खिलाड़ी ऐसा कर पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
गेंदबाजी में दिख रहा दम
हालांकि श्रीलंका की एशिया कप 2025 की टीम में गेंदबाजी क्रम बेहद मजबूत दिखाई दे रहा है। टीम में दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना शामिल हैं। तीनों ही गेंदबाज आक्रामक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो टीम को मजबूती दे सकते हैं। दरअसल इन गेंदबाजों का अब तक भारतीय बल्लेबाज और अफगानिस्तान या बांग्लादेश के बल्लेबाजों से ज्यादा सामना नहीं हुआ है। यूएई की पिचों पर ये स्पिन गेंदबाज कमाल कर सकते हैं। स्पिनर के तौर पर टीम में महेश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा और दुनिथ वेलालेज शामिल हैं।
एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है
चरित असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो





