MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

एशिया कप 2025 की सभी 8 टीमों के स्क्वाड आए सामने, ऐसी दिखेगी UAE की टीम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अब एशिया कप 2025 की सभी 8 टीमों के स्क्वाड सामने आ चुके हैं। हाल ही में यूएई की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया। बता दें कि भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीम एक ही ग्रुप में शामिल है। यूएई का पहला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ 10 सितंबर को होने वाला है।
एशिया कप 2025 की सभी 8 टीमों के स्क्वाड आए सामने, ऐसी दिखेगी UAE की टीम

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। अब तक कुल सात टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया था, वहीं अब यूएई की टीम की ओर से भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। यूएई ने 4 सितंबर को एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम की कप्तानी एक बार फिर मोहम्मद वसीम को सौंपी गई। हाल ही में मोहम्मद वसीम ने रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था। इस समय वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

बता दें कि यूएई का पहला मुकाबला 10 सितंबर को भारतीय टीम के खिलाफ ही होने वाला है। जहां मोहम्मद वसीम और सूर्यकुमार यादव के बीच यह जंग देखने को मिलेगी। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों को जीत से शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। हाल ही में यूएई ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।

टीम में इन दो नए खिलाड़ियों की एंट्री

यूएई की एशिया कप की टीम पर नजर डाली जाए तो टीम में वही खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज में मौका दिया गया है। हालांकि मतीउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह को टीम में नए खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। मतीउल्लाह खान एक साल के बाद एक बार फिर यूएई की टीम में वापसी करते हुए दिखाई देंगे, जबकि सिमरनजीत सिंह दिसंबर 2024 के बाद अब यूएई के लिए मैच खेलेंगे। हालांकि यूएई ने अब तक एशिया कप में तीन बार हिस्सा लिया है, लेकिन एक भी बार टूर्नामेंट को जीत नहीं सकी है। 2016 के बाद से अब तक टीम एशिया कप का हिस्सा नहीं रही है, लेकिन इस बार टीम को होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है।

कब है इस टीम के मुकाबले?

दरअसल, एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत द्वारा की जा रही है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खराब संबंधों के चलते यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा रहा है। बता दें कि सभी मुकाबले दुबई और यूएई के मैदानों पर खेले जाएंगे। यूएई भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है। टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को भारत के खिलाफ होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 15 सितंबर को ओमान और तीसरा मुकाबला 17 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए UAE की टीम का स्क्वाड इस प्रकार है:

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।