एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दरअसल, दोनों टीमों का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि, अब इस मुकाबले को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। कई दिग्गजों का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ यह मैच नहीं खेलना चाहिए। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह के विवाद खड़े हुए हैं। अगर भारत एशिया कप को बॉयकॉट करता है, तो ऐसा पहली बार नहीं होगा। पहले भी एशिया कप में टीमों ने बॉयकॉट किया है।
दरअसल, 1986 में भारत ने, जबकि 1990 में पाकिस्तान ने एशिया कप को बॉयकॉट किया था। चलिए जानते हैं कि आखिर इन दोनों टीमों ने एशिया कप को बॉयकॉट क्यों किया था और क्या 2025 में भारतीय टीम यह टूर्नामेंट खेलेगी।
क्यों उठ रही बॉयकॉट की मांग?
बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली थीं। इस टूर्नामेंट में बड़े-बड़े दिग्गज नजर आए थे, लेकिन इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मुकाबला खेलने से मना कर दिया। वहीं, दूसरी बार सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली थीं और इस बड़े मौके पर भी इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया। दरअसल, इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी शिखर धवन, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ क्रिकेट खेलना सही नहीं समझा। इन खिलाड़ियों ने कहा कि देश सबसे पहले है, उसके बाद खेल।
भारत ने पहले भी किया है इस टूर्नामेंट को बॉयकॉट
लेकिन अब सवाल एशिया कप का है। भारत ऐसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में क्या यह टूर्नामेंट खेला जाएगा और अगर ऐसा होता है तो क्या भारतीय टीम इसमें हिस्सा लेगी? बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। भारत अब तक आठ बार एशिया कप का टूर्नामेंट जीत चुका है, जबकि श्रीलंका ने इसे छह बार जीता है। 1986 के एशिया कप में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। दरअसल, 1983 से सरकार और अलगाववादी संगठन लिट्टे के बीच चल रहे गृह युद्ध के कारण हालात बिगड़ गए थे और भारत ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
पाकिस्तान भी कर चुका है ऐसा
जबकि 1990 में पाकिस्तान की टीम ने भी एशिया कप को बॉयकॉट किया था। दरअसल, भारत के साथ खराब रिश्तों के चलते पाकिस्तान ने 1990 और 1991 के एशिया कप में खेलने से इनकार कर दिया। फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। जबकि 1993 में एशिया कप के इस बड़े टूर्नामेंट को ही रद्द कर दिया गया था। ऐसे में अगर एशिया कप 2025 में भारतीय टीम खेलने से मना करती है, तो ऐसा पहली बार नहीं होगा। ऐसा पहले भी हुआ है। हालांकि, अब देखना होगा कि बीसीसीआई क्या फैसला लेता है।





