AUS W vs SA W : ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात, छठी बार जीता विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप

AUS W vs SA W : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गया। जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी ने नाबाद 79 रन की पारी खेली। वहीं, साउथ अफ्रीका से ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने 61 रन बनाए।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। टीम की ओर से बेथ मूनी ने 79 रन की नाबाद पारी खेली। 157 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने 61 रन की पारी खेली। लेकिन, अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

साउथ अफ्रीकी टीम को पावरप्ले में बेहद धीमी शुरुआत मिली। ओपनर लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज शॉट्स खेलने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने उन्हें खुलने का मौका नहीं दिया। ब्रिट्ज 5वें ओवर में डार्सी ब्राउन का शिकार हुई। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 22 रन ही बना सकी।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में चैंपियन बन चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप में खिताबी हैट्रिक लगाई है। इससे पहले टीम ने 2010, 2012 और 2014 में लगातार तीन बार खिताब जीते थे। वहीं, अब 2018, 2020 और 2023 में खिताब जीते हैं। पुरुष या महिला क्रिकेट मिलाकर पहली बार किसी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरी बार खिताबी हैट्रिक लगाई है।

यह है दोनों टीम

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, मीगन शट, जेस जोनासेन, डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वेयरहम।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 : सुने लुस (कप्तान), ​ताजमिन ब्रिट्स, लौरा वॉल्वार्ट, मारियन कैप, क्लो ट्रायॉन, एनेके बोश, नदीन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News