भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, मिशेल मार्श को पांचवें टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। मिशेल मार्श की खराब फॉर्म के चलते टीम ने यह निर्णय लिया है।
अब तक दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। अंतिम टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से शुरू होगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
मिशेल मार्श को किया गया बाहर
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। टीम ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए केवल एक बदलाव किया है। मिशेल मार्श को टीम से बाहर किया गया है, और उनकी जगह व्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिशेल मार्श के लिए खास नहीं रही। उन्होंने चार मुकाबलों में केवल 10.40 की औसत से 73 रन बनाए हैं। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें अंतिम टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया।
31 वर्षीय ऑलराउंडर व्यू वेबस्टर करेंगे डेब्यू
वहीं अब मिशेल मार्श की जगह 31 वर्षीय ऑलराउंडर व्यू वेबस्टर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। व्यू वेबस्टर इस मैच से अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। वेबस्टर ने अब तक 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए हैं। उनके नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक भी दर्ज हैं। व्यू वेबस्टर एक दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज हैं। वे फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 148 विकेट चटका चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक शानदार गेंदबाज साबित हो सकते हैं और भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट मैच में परेशानी खड़ी कर सकते हैं।