ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। वहीं मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा हिंट दिया था। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं, कि क्या सिडनी टेस्ट मैच में स्टार्क खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं।
वहीं इसकी स्पष्टता गुरुवार तक सामने आ सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा, कि मिचेल स्टार्क सिडनी में प्रैक्टिस के दौरान दिखाई देते हैं या नहीं। सिडनी टेस्ट दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया अगर सिडनी टेस्ट में जीत जाती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफायर कर जाएगी।
WTC के फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी ऑस्ट्रेलिया
दरअसल भारत ने पिछले 9 साल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज नहीं हारी है, ऐसे में अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच हार जाती है, तो भारत के लिए यह एक शर्मनाक बात होगी। भारत पिछले 9 साल से इस सीरीज को जीतने का सिलसिला जारी रख रहा है, इसके साथ ही सिडनी टेस्ट मैच भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफायर करने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम सिडनी का मैच जीत जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट मैच को जीत कर WTC के फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी। ऑस्ट्रेलिया अपनी मौजूदा टीम को ही सिडनी में खिलाने की कोशिश करेगी।
मिचेल स्टार्क के लिए शानदार रही यह सीरीज
दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में अब तक का कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मुकाबले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। वहीं गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हरा दिया, जिसके चलते अब ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में दो एक से आगे हो गई है। सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में भारत जीतकर इस सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगा। वहीं मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट मैच में खेलते हैं या नहीं यह भारत के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि मिचेल स्टार्क ने इस सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए है।