Aus vs Eng World Cup 2023: विश्व कप का 36 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया। 286 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 48.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 253 रन बनाया। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा बेन स्टोक्स ने 90 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की अद्धशतकी पारी खेली। बता दें ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं इंग्लैंड की प्वाइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है।
एडम जम्पा ने झटके तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके। जबकि मार्कस स्टोइनिस 1 विकेट पाया।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 286 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में ऑलआउट होकर 286 रन बनाया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा मार्नश लाबुशेन ने 83 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कैमरन ग्रीन ने 52 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाया था। वहीं इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 4 विकेट लिया। साथ ही मार्क वुड और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिया। वहीं डेविड विली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट पाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।