इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच न सिर्फ सीनियर टीम में भिड़ंत हो रही है, बल्कि अंडर-19 टीम भी एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही है। दरअसल, अंडर-19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट खेल रही है। वहीं, दूसरे यूथ टेस्ट में भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपाधि हासिल की। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में आयुष म्हात्रे जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे भारतीय कप्तान ने छक्का लगाकर तोड़ दिया है।
इंग्लैंड टूर पर अंडर-19 इंडियन टीम के दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि वनडे में आयुष म्हात्रे फ्लॉप नजर आए थे, लेकिन टेस्ट में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जानिए वैभव सूर्यवंशी कब बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड?
दरअसल, साल 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में अंडर-19 टीम से खेलते हुए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। यह शतक उन्होंने आक्रामक अंदाज में लगाया था। मैच की दूसरी पारी में 62 गेंदों पर वैभव सूर्यवंशी ने 104 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाए थे। वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 167.74 रहा था, जो वाकई काबिले तारीफ है। अंडर-19 टेस्ट में डेढ़ सौ या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी अकेले बल्लेबाज थे, जिसके चलते यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था। हालांकि अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने तोड़ दिया।
आयुष म्हात्रे ने कितने रन बनाए?
बता दें कि आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम से खेलते हुए दूसरे यूथ टेस्ट की दूसरी पारी में 64 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने कुल 80 गेंदों का सामना किया। आयुष म्हात्रे ने 157.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को मात्र 68वीं गेंद पर ही तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ को छक्का लगाकर तोड़ा। बता दें कि जिस गेंदबाज़ ने दूसरे यूथ टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी को दोनों पारियों में आउट किया था, उसी गेंदबाज़ के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा।





