इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम परेशानियों में घिरी हुई है। टीम लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है, जिसके चलते टीम का क्वालिफिकेशन का सफर भी अब मुश्किल नजर आ रहा है। अगर टीम दो मुकाबले और हार जाती है, तो टीम के लिए प्लेऑफ्स में जगह बनाना लगभग असंभव सा काम हो जाएगा। हाल ही में टीम को एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। अब एक धांसू प्लेयर की एंट्री टीम में हो गई है।
ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर अब टीम में आयुष म्हात्रे को शामिल किया गया है। यह खिलाड़ी मुंबई की डोमेस्टिक टीम से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं। कहा जाए तो चेन्नई को अब ऋतुराज गायकवाड़ की तरह ही एक धांसू ओपनर मिल गया है।

इस धांसू खिलाड़ी की हुई एंट्री
दरअसल, आयुष म्हात्रे को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर मेगा ऑक्शन में उतारा गया था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, जिसके चलते वह ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन अब वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़ेंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह मुंबई में टीम के स्क्वॉड को जॉइन कर सकते हैं। फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लखनऊ में मौजूद है, जहां लखनऊ की टीम के साथ वह इकाना स्टेडियम में सोमवार को मैच खेलेगी। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर मौजूद है। टीम ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें से मात्र एक मुकाबला जीता है और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। ऐसे में इस मैच में आयुष म्हात्रे खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
जानिए कौन है आयुष म्हात्रे?
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के पास चार खिलाड़ियों पर नजर थी। टीम ने ट्रायल्स के दौरान अर्पित पटेल (जो कि गुजरात से खेलते हैं), सलमान निजार (जो केरल से खेलते हैं) और पृथ्वी शॉ पर नजर रखी थी, लेकिन अंत में टीम ने आयुष म्हात्रे को गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। आयुष म्हात्रे के करियर पर नजर डाली जाए तो 17 साल के आयुष म्हात्रे मुंबई की टीम से शानदार क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक जो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, उनमें 504 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है, जबकि सात लिस्ट-ए क्रिकेट मैच खेले हैं, जिनमें 458 रन बनाए हैं। इसमें भी आयुष म्हात्रे ने दो शतक जड़े हैं। अक्टूबर 2024 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते कई दिग्गज उन्हें भविष्य का सितारा मान रहे हैं।