MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को फिर लगा झटका! नहीं मिली टीम में जगह, पाकिस्तान ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की इस 16 सदस्यीय टीम में कई चौंकाने वाले बदलाव नजर आए हैं। चलिए जानते हैं टीम में किसे जगह मिली है और किसे नहीं।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को फिर लगा झटका! नहीं मिली टीम में जगह, पाकिस्तान ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सबसे ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, हाल ही के क्रिकेट पर नजर डाली जाए तो पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। लंबे समय बाद ICC के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी देश द्वारा की गई थी, लेकिन टीम दूसरे ही मुकाबले में टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिसके चलते टीम आलोचकों के निशाने पर आ गई। लेकिन टीम का बुरा प्रदर्शन यहीं नहीं रुका। इसके बाद टीम ने न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेली, जिसमें भी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।

बांग्लादेश के साथ होने वाली तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज की टीम पर नजर डाली जाए तो इसमें 16 सदस्यों को चुना गया है। टीम के कप्तान एक बार फिर सलमान अली आगा को बनाया गया है, यानी एक बार फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को कप्तानी नहीं मिली है।

बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं

इतना ही नहीं, इस बार टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को भी जगह नहीं दी गई है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में भी इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी अब मैदान पर नहीं उतरेंगे। तीनों मैचों की यह T20 सीरीज पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, अब तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। पीसीबी के मुताबिक, टीम का चयन PSL 2025 को देखकर किया गया है। बता दें कि 25 मई को PSL 2025 खत्म हो रहा है, ऐसे में टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ही पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम भी बनाई गई है। इसके अलावा बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान ने नया कोच भी असाइन किया है। दरअसल, माइक हेसन के लिए हेड कोच के तौर पर यह पहली सीरीज रहने वाली है।

लंबे समय बाद वापसी कर रहा यह बल्लेबाज

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है। दरअसल, सैअद अयूब लंबी छुट्टी के बाद अब चोट से उबरकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार सैअद अयूब ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के लिए कोई इंटरनेशनल मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने शानदार शतक जड़ा था, लेकिन इस मैच में भी वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वह नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे। ऐसे में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में सैअद अयूब टीम को मजबूती दे सकते हैं। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का चयन न होना सबसे बड़ी खबर है। लंबे समय से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, एक समय पर दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के टॉप बैट्समैन थे, लेकिन अब T20 टीम में जगह पाना उनके लिए मुश्किल साबित हो रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर) और सैम अयूब।