MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

अब विराट कोहली नहीं बाबर आजम को सर विवियन रिचर्ड्स से कंपेयर करने लगे पाकिस्तानी! क्या ऐसी वापसी करेंगे बाबर?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पहले जहां बाबर आजम की तुलना विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज से की जाती थी, वहीं अब विराट को छोड़कर पाकिस्तान की पीएसएल टीम के ओनर ने बाबर आजम की तुलना सर विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स से की है। उनके मुताबिक, बाबर आजम विराट से बड़े खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।
अब विराट कोहली नहीं बाबर आजम को सर विवियन रिचर्ड्स से कंपेयर करने लगे पाकिस्तानी! क्या ऐसी वापसी करेंगे बाबर?

इस समय भारत और पाकिस्तान में दो बड़ी क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं। भारत में जहां आईपीएल चल रहा है, वहीं पाकिस्तान में पीएसएल खेला जा रहा है। इसी बीच पीएसएल की टीम कराची किंग्स के मालिक ने विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से नहीं, बल्कि विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स से होनी चाहिए। उनके मुताबिक, बाबर आजम विराट कोहली से भी बड़े खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।

हालांकि अब तक पीएसएल के इस सीजन में बाबर आजम का बल्ला एकदम शांत है। बाबर आजम पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे हैं, जिनके दो मैचों में उन्होंने मात्र एक रन बनाया है। वहीं दूसरी ओर, विराट कोहली इस समय ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार बन गए हैं। वह लगातार आईपीएल में रन बना रहे हैं और बड़े-बड़े सूरमाओं को टक्कर दे रहे हैं। लेकिन कराची किंग्स के मालिक का यह बयान अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

विराट से भी अच्छे खिलाड़ी बनकर उभरेंगे?

दरअसल, कराची किंग्स के मालिक का कहना है कि बाबर आजम विराट कोहली से भी बड़े खिलाड़ी हैं। उनकी तुलना विराट से नहीं, बल्कि विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स से की जाएगी। वह भविष्य में महान बल्लेबाज बनेंगे। एआरवाई के एक पॉडकास्ट में सलमान इकबाल ने कहा कि जब बाबर आजम वापसी करेंगे, तो वह दुनिया के किसी भी अन्य खिलाड़ी से बड़े बनकर उभरेंगे। वह विराट कोहली से भी बड़े खिलाड़ी होंगे। हालांकि अब तक पीएसएल में बाबर आजम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, ऐसे में कराची किंग्स के मालिक का यह बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है।

पिछले कुछ समय से खराब फार्म जारी

न सिर्फ पीएसएल में, बल्कि बाबर आजम को पिछले कुछ समय में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। पहले चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में बाबर आजम का बल्ला एकदम शांत रहा। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी बाबर आजम कुछ खास नहीं कर सके। पिछले कुछ समय से उनका खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने एशिया कप 2023 के बाद से अब तक कोई शतक नहीं लगाया है। खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया था। बाबर की कप्तानी में पीएसएल में जाल्मी ने अपने दोनों मैच हार लिए हैं, जिसके चलते वे अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।

कैसा रहा है बाबर आजम का करियर?

बाबर आजम के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 128 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 121 पारियों में उन्होंने 4223 रन बनाए हैं। टी20 में बाबर के बल्ले से तीन शतक और 36 अर्धशतक निकल चुके हैं। वहीं वनडे करियर में बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 131 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिनकी 128 पारियों में उन्होंने 6235 रन बनाए हैं। वनडे में बाबर 19 शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टेस्ट में बाबर आजम 59 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 108 पारियों में उन्होंने 4235 रन बनाए हैं। टेस्ट में बाबर के बल्ले से 9 शतक और 29 अर्धशतक निकल चुके हैं।