Sun, Dec 28, 2025

Pak vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने गढ़ा नया कीर्तिमान, विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

Published:
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20 मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने 22 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली, जिससे उन्होंने एक रिकॉर्ड बना लिया।
Pak vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने गढ़ा नया कीर्तिमान, विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

Pak vs Eng: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथे T20 मुकाबले में हराकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त बनाकर कब्जा कर लिया। दरअसल, चौथे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, पाकिस्तानी टीम मैच और सीरीज भले ही हार गई हो लेकिन कप्तान बाबर आजम ने कमाल कर दिया। दरअसल, उन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…

बाबर आजम ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20 मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने 22 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली। इसी पारी के बदौलत उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विराट T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली को पिछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच में कुल 639 रन बनाए हैं। वहीं, बाबर आजम ने इस मैच के बाद कुल इंग्लैंड के खिलाफ 660 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • बाबर आजम- 660 रन (पाकिस्तान)
  • विराट कोहली- 639 रन (भारत)
  • अरोन फिंच- 619 रन (आस्ट्रेलिया)
  • मोहम्मद रिजवान- 560 रन (पाकिस्तान)
  • मार्टिन गुप्टिल- 471 रन (न्यूजीलैंड)

ये रहा मैच का हाल

इंग्लैंड के साथ T20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने 4 मैचों की T20 सीरीज खेली, जिसमें पाकिस्तानी टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। चौथे T20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने दिया। इस दौरान बाबर की टीम ने 19.5 में ऑलआउट होकर महज 157 रन ही बना पाई। वहीं, 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 158 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। आपको बता दें चार मैचों की सीरीज में दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे।