हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले अपने ही देश में ट्रोल हुए पाकिस्तान के कप्तान

Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप 2022 में क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा भारत और पाकिस्तान मुकाबला 28 अगस्त को होने जा रहा है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर जितना खिलाड़ी उत्साहित रहते है उतना ही फैंस भी। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान की टीम को बहुत बड़ा झटका लग चुका हैं, जहां अपनी खतरनाक स्विंग से टी – 20 विश्व कप में केएल राहुल और रोहित को पवेलियन भेजकर कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आगामी एशिया कप से बाहर हो गए है।

शाहीन आफरीदी के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान की टीम ने वह मुकाबला 10 विकेट से जीता था, जो भारत के खिलाफ विश्व कप में उनकी पहली जीत थी और कट्टर प्रतिद्वंदीयों के बीच आखिरी मुकाबला भी यही था।

ये भी पढ़े … टी – 20 वर्ल्ड कप में भारत को बैकफुट पर धकलने वाला पाक गेंदबाज एशिया कप से बाहर

फिलहाल, भारत जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां वह सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में एकदिवसीय सीरीज खेल रही है, जबकि पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के दौरे पर है।

इसी दौरान पाक टीम के कप्तान बाबर आजम सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरे हुए हैं। दरअसल, बाबर ने साइकिल चलाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसके लिए पाक फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूरोपीय देशों में साइकिल चलाना एक बहुत लोकप्रिय विकल्प है। यहां टूरिस्ट बड़ी संख्या में साइकिल से शहर घूमते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babar Azam (@babarazam)

बाबर आजम ने साइकिल चलाते हुए और कुछ दूसरी तस्वीरें शेयर की थी जिसका कैप्शन दिया था, “अपने हर पल को जी लो।” इस दौरान एक तस्वीर में उनका पेट निकला हुआ नजर आ रहा है। इसी वजह से कुछ फैंस उन्हें ट्रोल कर उनकी तुलना रोहित शर्मा के बढ़े हुए वजन से भी की है।

एक यूजर ने लिखा, “भाई पेट बाहर आ रहा है, इसका कुछ करो, रोहित शर्मा ना बन जाना।”

हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले अपने ही देश में ट्रोल हुए पाकिस्तान के कप्तान

आपको बता दें, नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। बाबर आजम भी फिलहाल कमाल की फॉर्म में हैं। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 60 के पार है और वह टी20 क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर हैं। अगर भारत को एशिया कप में जीत दर्ज करनी है तो पाकिस्तानी कप्तान को रोकने के लिए मजबूत रणनीति बनानी होगी।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News