MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

बाबर आजम ने बताई T-20 की वर्ल्ड XI, भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल, नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पाकिस्तान के सबसे चर्चित और बॉब्जी के नाम से फेमस बाबर आजम ने उनके अनुसार वर्ल्ड T20 11 का ऐलान किया है। उन्होंने 11 में भारत के दो खिलाड़ियों को जगह दी है, लेकिन दुनिया के सबसे महान दिग्गज खिलाड़ी को इसमें शामिल नहीं किया है।
बाबर आजम ने बताई T-20 की वर्ल्ड XI, भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल, नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

पाकिस्तान के बाबर आजम सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं। मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बाबर मैदान के बाहर भी अपने नए-नए बयानों के चलते लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। हाल ही में बाबर आजम ने T20 क्रिकेट में वर्ल्ड 11 का चुनाव किया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एक पॉडकास्ट में 11 खिलाड़ी चुने हैं। उनके मुताबिक, ये दुनिया के T20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

बाबर आजम की इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा को एक ओपनर के तौर पर चुना है, जबकि ओपनर पर ही उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी चुना है। वहीं, तीसरे नंबर पर बाबर आजम के मुताबिक फखर ज़मान सही खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

इन खिलाडियों को भी दी जगह

इतना ही नहीं, बाबर आजम के मुताबिक नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव एक परफेक्ट खिलाड़ी हो सकते हैं। बाबर आजम ने अपनी इस वर्ल्ड 11 में भारत के दो खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने इसमें विराट कोहली को शामिल नहीं किया। बाबर के मुताबिक नंबर पांच पर जोस बटलर होंगे और डेविड मिलर को भी बाबर ने इसमें जगह दी है। ऑलराउंडर के तौर पर मार्को यान्सन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं स्पिन गेंदबाज में उन्होंने 11 खिलाड़ियों में राशिद खान को जगह दी है और तेज गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क और मार्क वुड का भी नाम शामिल किया है।

विराट कोहली को जगह नहीं

लेकिन बाबर आजम की यह वर्ल्ड 11 अब लोगों में चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि इस 11 में विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 4188 रन बनाए हैं। ऐसे में विराट कोहली का टीम में नहीं होना लोगों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

हालांकि, विराट कोहली T20 क्रिकेट में दुनिया के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर खुद बाबर आजम का नाम है। T20 में सबसे सफल बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का नाम पहले नंबर पर आता है। इसके अलावा बाबर आजम ने जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह नहीं दी है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह इस समय T20 के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह का सामना करना आम बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का भी इस टीम में नहीं होना लोगों को चौंका रहा है।