पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम को देश की टी20 टीम में अब शायद मौका नहीं मिलेगा। दरअसल सेलेक्टर्स ने संकेत दे दिया है कि वो उन्हें छोटे फॉर्मेट के लिए फिट नहीं मानते। लेकिन बाबर ने इस झटके को मौके में बदल दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी सिक्सर्स से करार किया है और अब वह BBL के 15वें सीजन में खेलने उतरेंगे।
दरअसल बाबर आजम को BBL में बतौर प्री-ड्राफ्ट प्लेयर साइन किया गया है। 19 जून से शुरू होने जा रहे इस सीजन में बाबर पहली बार सिडनी सिक्सर्स की जर्सी में नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने खुद बाबर को साइन करने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा “यह बीबीएल के इतिहास का सबसे बड़ा करार बन सकता है।”

BBL में शानदार प्रदर्शन खोलेगा नेशनल टीम का रास्ता
जानकारी दें दें कि पिछले कुछ महीनों से बाबर पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों में रहे हैं। दरअसल पहले उन्हें कप्तानी से हटाया गया, फिर फॉर्म में गिरावट और अब सेलेक्टर्स द्वारा नजरअदाज किया जाना। लेकिन BBL में शानदार प्रदर्शन करके बाबर टीम में वापसी की उम्मीद जगा सकते हैं। दरअसल टी20 विश्व कप से पहले ये उनके लिए खुद को साबित करने का रक बड़ा मौका होगा। सिडनी सिक्सर्स के लिए यह करार भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि बाबर दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और उनका अनुभव किसी भी टीम को मजबूती दे सकता है।
पाकिस्तान टीम से क्यों हो रहे हैं बाबर आजम बाहर?
दरअसल पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्टर्स बाबर आजम को अब टी20 के लिए फिट नहीं मानते। उनका स्ट्राइक रेट, हालिया फॉर्म और बदलती टीम रणनीति में उनका रोल कम होता दिख रहा है। यही वजह है कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज में भी उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि बाबर का इंटरनेशनल करियर अब भी बाकी है और वो वनडे और टेस्ट टीम में मजबूत विकल्प बने हुए हैं। लेकिन बाबर को इस वक्त सबसे ज्यादा झटका टी20 टीम से बाहर किए जाने का लगा है, क्योंकि ये फॉर्मेट उनका पसंदीदा रहा है। इसी बीच BBL एक शानदार मंच है जहां वो न सिर्फ रन बना सकते हैं, बल्कि फिर से पाकिस्तान सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर सकते हैं। अगर बाबर इस लीग में छाप छोड़ते हैं, तो उनके लिए टी20 टीम के दरवाजे फिर से खुल सकते हैं।
मैं बहुत खुश हूं: बाबर आजम
बाबर आजम ने भी अपनी नई टीम को लेकर उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने कहा “मैं सिडनी सिक्सर्स से जुड़कर काफी उत्साहित हूं। यह दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग्स में से एक है और मुझे यहां खेलकर बहुत अच्छा लगेगा।”