अपनी थाली को छोड़ दूसरे की थाली में झांक रहे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली! भारत के इन खिलाड़ियों की कर रहे आलोचना

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली के भारतीय खिलाड़ियों के लिए बोल बिगड़ गए। एक तरफ जहां पाकिस्तान दूसरी टीमों से बुरी तरह हार रही है, तो वहीं दूसरी ओर टीम के दिग्गज खिलाड़ी अब भारत के खिलाड़ियों को लेकर आलोचना करने में जुटे हुए हैं।

एक तरफ पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को दूसरे देशों से हार का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम हर तरफ अपना दबदबा बना रही है। लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों का यह कारनामा पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान टीम को छोड़कर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स पर टिप्पणी करने लगे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय क्रिकेटरों यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और रियान पराग को लेकर बड़ी बात कही है।

दरअसल, आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में अब तक इन तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है। तीनों ही खिलाड़ी अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाड़ी बासित अली ने इन खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा बता दिया है। जानिए पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इन खिलाड़ियों को लेकर क्या टिप्पणी की है।

जानिए क्या बोले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली

दरअसल, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा कि उनका फोकस क्रिकेट पर नहीं है। अब उनमें रन बनाने की वह भूख भी खत्म हो गई है। वह अब क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा खुला संदेश है कि क्रिकेट आपको रुला सकता है। आप पृथ्वी शॉ को भी देख सकते हैं। क्रिकेट को प्यार करें और अपने जुनून को बनाए रखें। जिस तरह का प्रदर्शन यशस्वी जायसवाल कर रहे हैं, उसको देखते हुए चयनकर्ता दूसरे विकल्प पर जा सकते हैं, क्योंकि भारत में इस समय प्रतिभा की कमी नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने रिंकू सिंह और रियान पराग को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह सुधर जाओ, रियान पराग सुधर जाओ। साईं सुदर्शन और प्रियांशु आर्य को सिर्फ एक मौके की ही तलाश है। अगर उन्हें वह मौका मिल गया तो वह टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेंगे।

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक

जानकारी दे दें कि इस समय आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल का बल्ला एकदम शांत नजर आ रहा है। पिछले कुछ मुकाबलों में ऐसा लग रहा है कि जायसवाल फॉर्म में लौट रहे हैं, लेकिन अब तक उस प्रकार की बल्लेबाजी नजर नहीं आई। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मौजूदा सीजन में उन्होंने पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें मात्र 107 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया है। जबकि रिंकू सिंह ने पांच मैचों की चार पारियों में मात्र 99 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में उनका जादू दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं, रियान पराग के स्कोर पर नजर डालें तो रियान पराग ने अब तक पांच मैचों में मात्र 135 रन बनाए हैं। अब तक रियान पराग के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है।

साईं सुदर्शन और प्रियांश आर्या ने मचाया धमाल

वहीं दूसरी ओर इस समय साईं सुदर्शन और प्रियांशु आर्य जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साईं सुदर्शन इस समय ऑरेंज कैप से मात्र 10 रन पीछे हैं। अब तक मौजूदा सीजन में वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम की सिलेक्शन कमिटी का इंतजार है। उन्होंने पांच मैचों में अब तक 273 रन बना लिए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रियांशु आर्य ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने शानदार शतक लगाया। प्रियांशु आर्य ने चार मैचों में 158 रन ठोक दिए हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News