Indian Women Team vs South Africa Women Team: महिला T20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट का आगाज सितंबर-अक्टूबर के महिने में होने वाला है, जिसकी मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है। वहीं, इससे पहले भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका की टीम के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। आइए जानते हैं विस्तार से…
भारत का दौरा करेगी साउथ अफ्रीका
महिला T20 विश्व कप के पहले साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे, 1 टेस्ट और 3 T20 मैच खेले जाने हैं। इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरूआत वनडे मैच के साथ 16 जून से शुरू होगा, जबकि आखिरी मुकाबला T20 मैच के साथ 9 जुलाई को होगा।
वनडे के लिए स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राधा यादव, प्रिया पुनिया, दयालन हेमलता, आशा सोभना, सायका इशाक, श्रेयंका पाटिल, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर।
टेस्ट के लिए स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शुभा सतीश, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया पुनिया, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, अरुंधति रेड्डी।
T20 के लिए स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दयालन हेमलता, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल, अमनजोत कौर, राधा यादव, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी।
A look at #TeamIndia's squads for @IDFCFIRSTBank multi-format series against South Africa 👌👌
All the details 🔽 #INDvSA https://t.co/4TzMJwexj2
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 30, 2024
स्टैंड बॉय- सायका इशाक
ये रहा वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला मैच- 16 जून, बेंगलुरू
- दूसरा मैच- 19 जून, बेंगलुरू
- तीसरा मैच- 23 जून, बेंगलुरू
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- एकमात्र टेस्ट मैच- 28 जून से 1 जुलाई, चेन्नई
T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला मैच- 5 जुलाई, चेन्नई
- दूसरा मैच- 7 जुलाई, चेन्नई
- तीसरा मैच- 9 जुलाई, चेन्नई