MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान, ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी, रजत पाटीदार को भी मिली जगह

Written by:Rishabh Namdev
Published:
बीसीसीआई ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इस बार शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान को बाहर कर दिया गया है, जबकि ऋषभ पंत को बी ग्रेड से ए ग्रेड में प्रमोट कर दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से सभी खिलाड़ियों की ग्रेड लिस्ट भी सामने आ गई है।
BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान, ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी, रजत पाटीदार को भी मिली जगह

बीसीसीआई की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इसमें ऋषभ पंत को प्रमोट किया गया है, साथ ही श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की भी वापसी हुई है। इसकी घोषणा सोमवार को बीसीसीआई द्वारा की गई। लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था। इसके साथ ही अब उन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है जिन्हें अलग-अलग ग्रेड में रखा गया है।

बीसीसीआई के इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सरफराज खान, नीतीश रेड्डी जैसे नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और आकाशदीप को भी बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट्स में जगह मिली है।

इन खिलाड़ियों को A+ में जगह

ग्रेड की बात की जाए तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को एक बार फिर ए प्लस ग्रेड में रखा गया है। बीसीसीआई की ओर से मात्र चार खिलाड़ियों को ग्रेड ए प्लस में रखा गया है, जबकि ग्रेड ए में 6 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या का नाम है। दरअसल, इससे पहले चर्चा हो रही थी कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को ग्रेड ए प्लस से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, तीनों ही खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में जो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलते हैं, उन्हें ए प्लस ग्रेड मिलती है, लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को इस ग्रेड में ही रखा गया है।

जानिए किन खिलाड़ियों को B और C ग्रेड में जगह मिली

इसके अलावा ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है। ग्रेड बी में कुल पांच खिलाड़ी रखे गए हैं। साथ ही ग्रेड सी में कुल 19 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा का नाम है। आईपीएल के इस मौजूदा सीजन के दौरान ही बीसीसीआई की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है। ऐसे में यह उन खिलाड़ियों के लिए शानदार खबर है जो आने वाले समय में इंडिया टीम में दिखाई दे सकते हैं। ध्रुव जुरैल, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को नई जगह मिली है। साथ ही ऋषभ पंत के लिए यह शानदार खबर है कि उन्हें बी ग्रेड से अब ए ग्रेड में शामिल कर लिया गया है।