MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

IND VS ENG: BCCI ने खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात, की टेस्ट क्रिकेट इन्सेन्टिव स्कीम की शुरूआत, जय शाह ने X पर दी पूरी जानकारी

Published:
IND VS ENG: BCCI ने खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात, की टेस्ट क्रिकेट इन्सेन्टिव स्कीम की शुरूआत, जय शाह ने X पर दी पूरी जानकारी

Test Cricket Incentive Scheme: भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 64 रनों से पटखनी देकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कमाल की रही है। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कई रिकॉर्ड्स बनाए और कई तोड़े भी। वहीं भारतीय टीम के जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टेस्ट क्रिकेट इन्सेन्टिव स्कीम शुरू करने का लागू करने का फैसला ले लिया है। बता दें इस स्कीम के जरिए टेस्ट खिलाड़ियों के मैच फीस के अलावा और पैसे मिलेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से…

जय शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर दी जानकारी

BCCI के सचिव जय शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए टेस्ट क्रिकेट इन्सेन्टिव स्कीम का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पुरूष टेस्ट क्रिकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट इन्सेन्टिव स्कीम का ऐलान करते हुए बड़ी खुशी हो रही है। इस स्कीम का उद्देश्य खिलाड़ियों को वित्तीय विकास और स्थिरता देने का प्रयास है। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि यह स्कीम सीजन 2022-23 से लागू होगी।

इस तरह लागू होगी टेस्ट क्रिकेट इन्सेन्टिव स्कीम

टेस्ट क्रिकेट इन्सेन्टिव स्कीम को लागू करने के लिए स्कीम को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। जहां पहली श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जोकि पूरे सीजन में अगर 50 फीसदी से कम मैच खेलते हैं तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट इन्सेन्टिव स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं दूसरे श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पूरे सीजन में अगर 50 फीसदी से ज्यादा मैच खेलने के साथ अगर प्लेइंग- 11 में शामिल होते हैं तो उन्हें मैच फीस के अलावा 30 लाख रुपए इन्सेन्टिव मिलेंगे। वहीं अगर वो प्लेइंग- 11 में नहीं शामिल होते हैं तो उन्हें 15 लाख रुपए इन्सेन्टिव मिलेगा। जबकि तीसरी श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जोकि 75 फीसदी से ज्यादा मैच खेलने के साथ ही प्लेइंग- 11 में शामिल होते हैं तो उन्हें मैच फीस के अलावा 45 लाख इन्सेन्टिव मिलेगा। इसके अलावा अगर वो प्लेइंग- 11 में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें 22.5 लाख इन्सेन्टिव मिलेगा।