IPL 2024 DC VS CSK: IPL 2024 का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भले ही कप्तान ऋषभ पंत ने सीजन का पहला मुकाबला जीता हो। लेकिन BCCI की तरफ से उन पर बड़ा एक्शन लिया गया है।
ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत को IPL की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण के तहत जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, CSK के साथ मुकाबले में DC की टीम पर स्लो ओवर स्पीड के तहत जुर्माने की कार्रवाई की गई है। दिल्ली की टीम तयशुदा समय से 3 ओवर पीछे चल रही थी, जिसके कारण कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी वजह से आखिरी 2 ओवर में DC की टीम को 5 फील्डर 30 गज के दायरे में रखना पड़ा था।
IPL 2024 के दूसरे कप्तान बने ऋषभ पंत
IPL की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण जुर्माने की कार्रवाई दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के खिलाफ की गई है। वहीं पंत IPL 2024 में स्लो ओवर स्पीड के कारण जुर्माना झेलने वाले दूसरे कप्तान बन गए। इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर भी स्लो ओवर स्पीड के कारण जुर्माने की कार्रवाई हो चुकी है।
रखना होगा खास ख्याल
ऋषभ पंत पर स्लो ओवर स्पीड के तहत पहली बार की गई गलती की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि यह गलती दोबारा होने पर जुर्माने की राशि बढ़कर 24 लाख हो जाएगी। साथ ही टीम को अन्य सभी खिलाड़ी पर 6 लाख रुपए या फिर मैच फीस पर 25 फीसद जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं तीसरी बार यह गलती होगी तो कप्तान पर 30 लाख रुपए जुर्माने के साथ ही एक मैच में बैन लगाए जाने का प्रावधान है। जबकि अन्य खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपए जुर्माना या मैच फीस पर 50 फीसद जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में कप्तान को आगे से नियमों का खास ख्याल रखना होगा।