भारत के क्रिकेट फैंस के लिए सितंबर से नवंबर तक का समय बेहद ही खास होने वाला है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया A टीम के भारत दौरे की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 14 से 20 सितंबर तक भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया A टीम का शेड्यूल 16 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रहेगा, जिसमें वो दो मल्टी डे मैच और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। इन दोनों ही टीमों के मैच चेन्नई, लखनऊ और कानपुर में आयोजित होंगे।
दरअसल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में महिला वनडे मुकाबले 14, 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया A टीम पहले लखनऊ में 16 और 23 सितंबर से मल्टी डे मैच खेलेगी, फिर 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर में वनडे मुकाबलों में भिड़ेगी। यह दौरा भारत के घरेलू क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास पल बन सकता है।

साउथ अफ्रीका A टीम का अक्टूबर-नवंबर का शेड्यूल भी तय
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीमों के दौरे के खत्म होते ही साउथ अफ्रीका की A टीम भारत दौरे पर आएगी। यह दौरा 30 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान टीम दो मल्टी डे मुकाबले और तीन वनडे खेलेगी। खास बात ये है कि मल्टी डे मुकाबले BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होंगे, जबकि वनडे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे।
मल्टी डे मैच 30 अक्टूबर और 6 नवंबर से शुरू होंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच 13, 16 और 19 नवंबर को खेले जाएंगे। यह सीरीज भारत के घरेलू खिलाड़ियों के लिए भी एक अच्छा मौका होगी, जहां वे इंटरनेशनल स्तर की टीमों के खिलाफ खुद को साबित कर सकते हैं।
कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे
दरअसल BCCI ने इन सभी मैचों का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बता दें कि सितंबर से नवंबर के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें 4 मल्टी डे मैच और 9 वनडे शामिल हैं। दरअसल इस पूरे कार्यक्रम का मकसद भारत की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करना और युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मुकाबलों का अनुभव देना है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पहले ही दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में मानी जाती है, जबकि A टीमों के मैच घरेलू खिलाड़ियों के लिए सीखने और चयनकर्ताओं की नजरों में आने का एक शानदार प्लेटफॉर्म होते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका A का दौरा भी दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच मजबूत संबंधों को मजबूत करेगा।