T20 World Cup 2024: भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वो जल्द ही फिर से स्टेडियम में नजर आ सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पंत IPL 2024 खेल सकते हैं। वहीं अगर उन्होंने IPL मैच खेला तो जून 2024 में होने वाले T20 विश्व कप में टीम में शामिल हो सकते हैं, जिसका आयोजन जून, 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दी है।
जय शाह ने दी जानकारी
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए BCCI के सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत की तबियत में अच्छा सुधार है, वो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान जय शाह ने कहा कि अगर पंत T20 विश्व कप खेलते हैं तो यह एक अच्छी बात है। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे पहले IPL में उनके प्रदर्शन को देखना होगा कि वह किस तरह विकेटकीपिंग करते हैं। फिलहाल उनकी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वो IPL 2024 में खेलते हैं और उनका प्रदर्शन बढ़िया रहता है तो T20 विश्व कप में शामिल हो सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ खेला अपना आखिरी मैच
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें भारत ने 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था। वहीं बांग्लादेश से लौटने के बाद 30 दिसंबर 2022 को उनका गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से अभी तक वो स्टेडियम से बाहर हैं।