India vs South Africa: इस वक्त भारत की क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सीरीज खेली जा रही है। जिसमें से T20 सीरीज 1-1 के बराबरी के कारण ड्रा हो गई हैं। जबकि वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बनाकर अपने नाम कर ली है। वहीं दो टेस्ट मैचों की सीरीज अभी खेलनी बाकी है। इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 26 दिंसबर से होने वाली है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर ने भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जिसकी जानकारी गुरूवार को उन्होंने दी। आपको बता दें इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के स्क्वॉड में शामिल हैं।
खिलाड़ी ने कही ये बातें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर ने संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा कि भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज आखिरी टेस्ट सीरीज है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केपटाउन मेरा पसंदीदा स्टेडियम है। यहीं अपने करियर का पहला रन बनाया है और अपने करियर का आखिरी रन बनाने वाला हूं। आपको बता दूं डीन एल्गर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर खेलकर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी।
डीन एल्गर के ये हैं अंतर्राष्ट्रीय आंकड़े
36 साल के डीन एल्गर ने 12 साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। जहां उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 5146 रनों बनाएं हैं। जहां उन्होंने 17 मैचों में टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने कुल 13 शतक और 23 अर्द्धशतक लगाए हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वाधिक बेस्ट स्कोर 199 रन है। जहां वे सिर्फ एक रन से दोहरा शतक लगाने में चूक गए। जबकि उन्होंने टीम के लिए 8 वनडे मुकाबले खेले थे। जहां उन्होंने कुल 104 रन बनाए हैं।