चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम को लेकर कही बड़ी बात, जानिए टीम में पड़ी फूट को लेकर क्या बोले!

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम को लेकर एक बड़ी बात कही है। दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम में पड़ी फूट को लेकर खुलकर बात की है। इस खबर में जानिए कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसे लेकर क्या कहा।

Rishabh Namdev
Published on -

इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ T20 और वनडे सीरीज खेल रही है। इससे पहले भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना किया था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने T20 सीरीज 4-1 से जीत ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद भारतीय टीम पर कई सवाल खड़े हुए थे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारतीय टीम में फूट पड़ चुकी है। हालांकि, अब इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मसले पर खुलकर बात की है।

दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी T20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया पर उठाए गए गंभीर सवालों को लेकर खुलकर बात की। आइए जानते हैं कि हेड कोच ने इस बारे में क्या कहा।

MP

जानिए क्या बोले हेड कोच गौतम गंभीर

हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद चर्चा करते हुए कहा, “ये खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। पहले भी इस तरह की अफवाहें उड़ी थीं। जब भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब होता है, तो ड्रेसिंग रूम को लेकर कई तरह की बातें बनाई जाती हैं। लेकिन जैसे ही नतीजे हमारे पक्ष में आने लगते हैं, सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाता है।” यह बात उन्होंने मैच के बाद अभिनव मुकुंद, पार्थिव पटेल और केविन पीटरसन से बातचीत के दौरान कही। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी से तय होगा हेड कोच का भविष्य?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट गौतम गंभीर के हेड कोच के भविष्य को तय करेगा। दरअसल, अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट हार जाती है, तो गौतम गंभीर हेड कोच के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर को लेकर भी इसी तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम तीन मुकाबले खेलेगी। पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में, दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News