भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मोहम्मद यूसुफ ने किया बड़ा दावा, कहा – ‘पाकिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी’

चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है, जो 23 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस अभी से उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने भी मैच को लेकर अपनी राय रखी है।

Rishabh Namdev
Published on -

23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला होगा। इसे लेकर फैंस अभी से उत्साहित नजर आ रहे हैं। न सिर्फ फैंस बल्कि बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गज भी इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और बेहद उत्साहित हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने भी इस पर अपनी राय रखी है। दरअसल, पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी पड़ सकती है।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट दिग्गजों की मानें तो भारत इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। इंग्लैंड को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद भारत का आत्मविश्वास और अधिक बढ़ गया है। वहीं, T20 सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, पाकिस्तान हाल ही में न्यूजीलैंड से ट्राई सीरीज हार चुका है। इसके बावजूद मोहम्मद यूसुफ ने अपनी राय इससे विपरीत रखी है।

जानिए क्या बोले मोहम्मद यूसुफ!

भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले को लेकर मोहम्मद यूसुफ का कहना है कि पाकिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी है। उनका मानना है कि पाकिस्तान को दुबई में खेलने का फायदा मिलेगा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम यहां लगातार खेलती रही है। पाकिस्तानी ‘समा टीवी’ पर बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम सबसे संतुलित नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के पास शानदार खिलाड़ी हैं, मिशेल सैंटनर बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं। टीम में तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज और अच्छे स्पिनर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की टॉप 6 बल्लेबाजी मजबूत है, जिससे टीम संतुलित नजर आ रही है।

पाकिस्तान को अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी: मोहम्मद यूसुफ

भारत को लेकर मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि भारतीय टीम भी एक बेहतरीन टीम है, लेकिन उन्हें लगता है कि पाकिस्तान को दुबई में खेलने का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, जब पाकिस्तान अपने मुकाबले घरेलू सरजमीं पर खेलेगा, तब भी उसे फायदा मिलेगा। हालांकि, पाकिस्तान को अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिचें देखी गई हैं, इसलिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलने की कला सीखनी होगी। उन्हें कम से कम डॉट बॉल खेलने की कोशिश करनी होगी और स्ट्राइक रेट बढ़ाने पर ध्यान देना होगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News