MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

विश्व कप फाइनल से पहले बोले रोहित शर्मा- कल गलती करने से बचना होगा, प्लेइंग इलेवन को लेकर कही ये बात

Published:
Last Updated:
विश्व कप फाइनल से पहले बोले रोहित शर्मा- कल गलती करने से बचना होगा, प्लेइंग इलेवन को लेकर कही ये बात

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे से मैच शुरू होगा। वहीं इससे पहले शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई सवालों पर अपना जवाब दिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि इसके लिए पिछले दो सालों से तैयारी की जा रही थी। सब को अपनी भूमिका का पता है।

मोहम्मद शमी को लेकर कही ये बात

कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि मोहम्मद शमी शुरूआती मैच नहीं खेल पाए। लेकिन इस दौरान वो अपनी गेंदबाजी पर लगातार मेहनत कर रहे थे। वहीं उन्होंने सिराज और अन्य गेंदबाजों का भी मदद कर रहे थे। साथ ही कहा कि इस दौरान मैंने उनसे खेलने के लिए बात भी की थी। वहीं मैनेजमेंट भी बातचीत कर रहा था।

प्लेइंग इलेवन पर बोले रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में प्लेइंग इलेवन के लिए कहा कि 15 खिलाड़ियों में से कोई भी खेल सकता है। उन्होंने कहा कि पिच को देखने के बाद तय करेंगे कि कौन सा खिलाड़ी खेलेगा। वहीं आर अश्विन को खेलने के सवाल पर जवाब दिया कि अभी कुछ भी तय नहीं है। पिच देखने के बाद तय करेंगे कि प्लेइंग इलेवन कौन होगा।

राहुल द्रविड़ को लेकर कही ये बात

इस दौरान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कहा कि उनकी भूमिका बहुत बड़ी है। साथ ही कहा कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आजादी दी है। सभी खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं और उन्हें सब कुछ बताते हैं।

किसी भी गलती से बचना होगा

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि फाइनल मुकाबले में अच्छे से क्रिकेट खेलना है। उन्होंने कहा कि अभी तक 10 मैचों में जीत दर्ज हुई है। लेकिन अगर कल कोई गलती हो जाएगी तो सारे मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसलिए कल गलतियों से बचना होगा। तभी मैच जीत सकते हैं।