खेल, डेस्क रिपोर्ट। अभी हाल ही में वन-डे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा “कुछ लोगों के लिए टी20 क्रिकेट एक व्यवसाय बन गया है। वहीं, टेस्ट ही असली क्रिकेट है। सिर्फ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है। क्रिकेट की दुनिया की शीर्ष टीमों को ही टेस्ट खेलना चाहिए।”
बेन स्टोक्स का ये बयान उस दौर में आया हैं, जहां टीमों के बेहद ही व्यस्त शेड्यूल के चलते एकदिवसीय क्रिकेट को खत्म करने की मांग तेज हो रही है। दरअसल, अभी कुछ दिन पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच ने कहा था कि सीमित ओवरों के मैचों के माध्यम से क्रिकेट को व्यापक रूप से फैलाया जा सकता है। लेकिन स्टोक्स इससे सहमत नहीं हैं। हालांकि, रवि शास्त्री की राय कुछ हद तक सही भी है। दरअसल, पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट बढ़ रहा है। खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट से मिल रहे बेशुमार पैसे के आगे अपनी राष्ट्रिय टीम तक को छोड़ देते हैं।
ये भी पढ़े … सामने आया विक्रम वेधा का टीजर, नेगेटिव किरदार में नजर आए ऋतिक, देखें Video
इस पर स्टोक्स ने कहा, “फ्रेंचाइजी टीम का होना एक तरह से अच्छा है। खिलाड़ियों को पहले से ज्यादा मौके मिल रहे हैं। उनका भविष्य सुरक्षित होता जा रहा है। क्रिकेट में पैसा काफी बढ़ गया है। लेकिन इससे खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो रहा है इसलिए खिलाड़ी उस दौर में ज्यादा से ज्यादा खेलने की कोशिश करते हैं। टी20 ने बेशक क्रिकेट के प्रारूप को बदल दिया है, लेकिन फिर भी परीक्षा महत्वपूर्ण है, परीक्षण खत्म नहीं हुआ है। स्टोक्स ने आगे कहा कि यह अभी भी महत्वपूर्ण है, इसे दिखाने की जिम्मेदारी मेरे सहित कई खिलाड़ियों पर है।
इंग्लैंड क्रिकेट है प्राथमिकता
आईपीएल पर सवाल पूछे जाने पर स्टोक्स ने कहा, ” इंग्लैंड टीम के कार्यक्रम के आधार पर आईपीएल में भाग लेने पर फैसला लेंगे।”दरअसल, स्टोक्स टेस्ट पर ध्यान देने के लिए पहले ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने कहा, “मैं चार साल से आईपीएल खेल रहा हूं। यह मुझे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देता है। हालांकि, मैं वर्तमान में इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान हूं, इसलिए वह मेरी पहली पसंद है।
ये भी पढ़े … दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए महानायक Amitabh Bachchan, ट्वीट शेयर कर दी जानकारी
40 ओवर का हो वन डे क्रिकेट?
स्टोक्स ने सुझाव दिया कि वनडे मौजूदा 50 के बजाय 40 ओवर में खेले जाने चाहिए। टी20 की जगह सौ मैच का विकल्प आया है। इसी तरह एक वनडे मैच 50 के बजाय 40 ओवर में खेला जा सकता है। कुछ साल पहले इंग्लैंड में प्रो-40 मैच हुआ करते थे। स्टोक्स ने कहा कि ओवर कम होने से खिलाड़ियों पर तनाव भी कम होगा।