रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स को बेंगलुरु ने उसी के ग्राउंड पर हरा दिया। लेकिन इस मुकाबले की शुरुआत होते ही आरसीबी के फैंस को बड़ा झटका लगा। दरअसल, टॉस के समय कप्तान रजत पाटीदार ने ऐलान किया कि टीम में भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं है। भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। इस फैसले से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस निराश नजर आए। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में उनकी प्लेइंग 11 में जगह न होना सभी को हैरत में डाल रहा है।
वहीं, अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या भुवनेश्वर कुमार आरसीबी के अगले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? दरअसल, भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए बड़ी रकम देकर खरीदा है। ऐसे में उन्हें आने वाले मुकाबले में खेलते हुए देखना रॉयल चैलेंजर्स के फैंस के लिए बेहद अहम होगा।

इन खिलाड़ियों को मिला पहले मुकाबले में मौका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पर नजर डाली जाए तो वह तीन फास्ट गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी, जिसमें जोश हेजलवुड, यश दयाल और रसिख दार शामिल थे। इस मुकाबले में जोश हेजलवुड के अलावा दोनों फास्ट बॉलर्स महंगे साबित हुए। जस रिजल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए। हालांकि, यश दयाल ने भी लगभग अच्छी गेंदबाजी की। यश दयाल ने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन रसिख दार ने मात्र तीन ओवर में 35 रन लुटा दिए और सिर्फ एक सफलता प्राप्त की। ऐसे में अब आने वाले मुकाबले में रसिख दार की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जा सकता है।
क्या अगले मैच में खेलेंगे भुवनेश्वर कुमार?
दरअसल, भुवनेश्वर कुमार बेहद शानदार गेंदबाज हैं। आईपीएल में उनके रिकॉर्ड जबरदस्त रहे हैं। ऐसे में आरसीबी की टीम आने वाले मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है। अगर टीम तीन मुख्य गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरती है, तो इसमें जोश हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल हो सकता है। ऐसे में अगले मुकाबले में रसिख दार को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, टीम श्रेयस शर्मा को भी आने वाले मुकाबले में बाहर कर सकती है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आने वाले मुकाबले में किन बड़े बदलावों पर ध्यान देती है। क्या कप्तान रजत पाटीदार भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह देंगे या नहीं?