ICC ODI Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से बुधवार को वनडे रैंकिंग लिस्ट जारी की गई। जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम एक बार फिर ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। बता दें विश्व कप 2023 के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पीछे छोड़ दिया था। लेकिन एक बार फिर बाबर आजम अपनी पोजीशन को बरकरार रखने में कामयाब रहे। जहां उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन पर वापस लौट आए।
बाबर आजम बने वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरज में न होने के कारण वह अपनी पोजीशन को बरकरार नहीं रख पाए। बता दें शुभमन गिल 810 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ ICC वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए। हालांकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच हारने के बाद बाबर आजम को टेस्ट रैंकिंग में भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है। बाबर आजम 801 रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर खिसक गए। वहीं टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियम्सन 864 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं।
वनडे में टॉप 5 बल्लेबाज
- बाबर आजम- पाकिस्तान- 824 रेटिंग
- शुभमन गिल- भारत- 810 रेटिंग
- विराट कोहली- भारत- 775 रेटिंग
- रोहित शर्मा- भारत- 754 रेटिंग
- डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया- 745