MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मैनचेस्टर के मैदान पर सिर्फ इस खिलाड़ी ने लगाया है तिहरा शतक, 743 गेंद खेलकर रच दिया था इतिहास

Written by:Rishabh Namdev
Published:
1964 में खेले गए मुकाबले को आज तक कोई भी नहीं भूला है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। मुकाबला मैनचेस्टर के ग्राउंड पर हुआ था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बॉब सिम्पसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
मैनचेस्टर के मैदान पर सिर्फ इस खिलाड़ी ने लगाया है तिहरा शतक, 743 गेंद खेलकर रच दिया था इतिहास

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी की निगाहें शुभमन गिल, केएल राहुल और जो रूट जैसे बल्लेबाजों पर रहेंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा इकलौता बल्लेबाज है जिसने मैनचेस्टर के मैदान पर तिहरा शतक जड़ा है? इस मैदान को बेहद ही मुश्किल माना जाता है क्योंकि यहां बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होता है। लेकिन इस मैदान पर एक खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल नजर आता है।

दरअसल यह बल्लेबाज और कोई नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन हैं। बात 1964 की है, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। यह टेस्ट मैच 23 से 28 जुलाई के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बॉब सिम्पसन ने कमाल कर दिखाया था।

जानीए मैच का पूरा हाल

दरअसल, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बॉब सिम्पसन ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। शुरुआत करने बिल लॉरी के साथ खुद बॉब सिम्पसन मैदान पर आए थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 201 रनों की बड़ी साझेदारी कर दी थी। हालांकि बिल लॉरी 313 गेंदों में 106 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे छोर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिके रहे। बॉब सिम्पसन ने ब्रायन बूथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी की। ब्रायन बूथ ने 98 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसके चलते टीम 600 के स्कोर को पार कर चुकी थी।

कुल कितने रन बनाए थे?

इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बॉब सिम्पसन ने 743 गेंदों का सामना किया था और अपनी पारी में उन्होंने 311 रन बना दिए थे। सिम्पसन ने कुल 762 मिनट बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड बना दिया था। उन्होंने इस लंबी पारी में मात्र एक छक्का लगाया लेकिन 23 चौके जड़े। यही कारण था कि सिम्पसन की शानदार बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 656 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी थी। इस बड़े स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 611 रन पर खत्म की थी। इंग्लैंड की ओर से बैरिंगटन ने 256 रनों की पारी खेली थी। हालांकि यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।