भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। वहीं टीम के आगे मैच से पहले कई संकट नजर आ रहे हैं। दरअसल टीम के ओपनर बल्लेबाज shubman gill चोंट के कारण पहले मैच में खेलेंगे या नहीं अभी तक यह साफ नहीं हो सका है। जबकि केएल राहुल इस मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में टीम के सामने दुविधा खड़ी हो सकती है कि बतौर ओपनर किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं।
वहीं मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने कुछ बड़ी बातें कही है। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कहा है कि मुझे कोहली को बताने की जरूरत नहीं है मैने उनके नेतृत्व में ही डेब्यू किया हैं। बुमराह ने कहा कि “सीरीज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन विराट कोहली का कॉन्फिडेंस कायम है।”
भारतीय समयानुसार कितनी बजे शुरू होंगे मुकाबले?
वहीं इस मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले भारत में किस समय पर देखे जा सकेंगे? बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 7:50 बजे पर शुरू हो जाएगा। जबकि अन्य मुकाबले में अंतर देखने को मिलेगा। शुरुआती 3 मैच 7:00 बजे और 8:00 के बीच ही शुरू होंगे। जबकि अंतिम दो मुकाबले भारतीय समय अनुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होंगे।
क्या नितीश रेड्डी का होगा डेब्यू?
वहीं इस मैच से पहले उम्मीद जताई जा रही है कि मैच में नीतीश रेड्डी का डेब्यू हो सकता है। दरअसल शुभमन गिल के चोंटिल हो जाने के कारण टीम एक नए बल्लेबाज को शामिल कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो नीतीश रेड्डी ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर टीम की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। टीम के कोच मोर्ने मोर्कल का कहना है कि शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला मैच से कुछ समय पहले ही लिया जाएगा।