76 वर्ष की उम्र में फेमस बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन ने दुनिया को कहा अलविदा, 19 की उम्र में जीता था गोल्ड मेडल

76 वर्ष की उम्र में जॉर्ज फोरमैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। मेक्सिको ओलंपिक 1968 में जॉर्ज फोरमैन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। जॉर्ज फोरमैन ने "रंबल इन द जंगल" में मोहम्मद अली का सामना भी किया था।

Rishabh Namdev
Published on -

हैवीवेट चैंपियन और मशहूर अमेरिकी बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन का निधन हो गया है। 76 वर्ष की उम्र में जॉर्ज फोरमैन ने दुनिया को अलविदा कहा। उन्होंने मेक्सिको ओलंपिक 1968 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। मात्र 19 साल की उम्र में जॉर्ज फोरमैन ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वे कई रिकॉर्ड तोड़ चुके थे और दुनिया भर में उनका बोलबाला था। 21 मार्च को शुक्रवार के दिन जॉर्ज फोरमैन ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली।

“रंबल इन द जंगल” में जॉर्ज फोरमैन ने मोहम्मद अली का भी सामना किया। जॉर्ज फोरमैन मौजूदा चैंपियन जो फ्रेजर के खिलाफ लगातार 37 जीत दर्ज कर चुके थे। परिवार द्वारा अब जॉर्ज फोरमैन की मौत की पुष्टि कर दी गई है। अब उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

क्यों थे इतने महान?

बॉक्सिंग इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित मैचों में जॉर्ज फोरमैन और मोहम्मद अली का मैच गिना जाता है, क्योंकि इस मैच में जॉर्ज फोरमैन मोहम्मद अली के सामने हार गए थे। लेकिन जॉर्ज फोरमैन ने मोहम्मद अली को दो बार हराया भी था। आखिरी मुकाबले में वह मोहम्मद अली से हारे। इसके अलावा, जॉर्ज फोरमैन ने दो राउंड के बाद तकनीकी नॉकआउट के चलते जो फ्रेजर को भी हराया था। जॉर्ज फोरमैन बेहद ही चर्चित बॉक्सर थे। अब बॉक्सिंग जगत में उनके जाने की खबर से दुख का माहौल है।

परिवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर की पुष्टि

जॉर्ज फोरमैन की मौत की पुष्टि करते हुए परिवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सभी फैंस को इसकी जानकारी दी। दरअसल, सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि, “हमारा दिल टूट गया है, मन भारी हो गया है। भारी मन के साथ हम अपने चाहिते जॉर्ज एडवर्ड फोरमैन सीनियर के निधन की घोषणा कर रहे हैं। 21 मार्च 2025 को जॉर्ज फोरमैन ने अपने चाहने वालों के बीच शांतिपूर्वक दुनिया को छोड़ दिया। एक समर्पित उपदेशक, एक समर्पित पति, प्यारे पिता और एक गर्वित दादा के रूप में उन्होंने अटूट विश्वास, विनम्रता और उद्देश्यपूर्ण जीवन जिया है।”


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News