Sat, Dec 27, 2025

ICC Rankings: इंगलैंड को हराकर भारत ने टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया नंबर-1 का किया खिताब, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लहराया परचम

Published:
ICC Rankings: इंगलैंड को हराकर भारत ने टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया नंबर-1 का किया खिताब, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लहराया परचम

India ICC Ranking in All Format: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया। रोहित एंड कंपनी ने 4-1 की बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। वहीं इस जीत के बदौलत भारतीय टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) रैंकिंग में काफी फायदा देखने को मिला है।

टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची टीम

इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट मुकाबला जीतकर भारत ने ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान को हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ भारत ने 122 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अब 117 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया है। इसके साथ ही वनडे और T20 क्रिकेट फॉर्मेट में भी भारतीय टीम पहले पायदान पर है।

टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 टीमें

  • भारत- 122 रेटिंग
  • ऑस्ट्रेलिया- 117 रेटिंग
  • इंग्लैंड- 111 रेटिंग
  • न्यूजीलैंड- 101 रेटिंग
  • साउथ अफ्रीका- 99 रेटिंग

वनडे रैंकिंग में टॉप 5 टीमें

  • भारत- 121 रेटिंग
  • ऑस्ट्रेलिया- 118 रेटिंग
  • साउथ अफ्रीका- 110 रेटिंग
  • पाकिस्तान- 109 रेटिंग
  • न्यूजीलैंड- 102 रेटिंग

T20 रैंकिंग में टॉप 5 टीमें

  • भारत- 266 रेटिंग
  • इंग्लैंड- 256 रेटिंग
  • ऑस्ट्रेलिया- 255 रेटिंग
  • न्यूजीलैंड- 254
  • पाकिस्तान- 249

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) में भी पहले नंबर

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराकर WTC 2023-25 की रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे कर पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया था। चौथे टेस्ट के बाद भारत की विनिंग परसेंटेज 64.58 थी। जोकि पांचवा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद 68.51 हो गया है।