इस समय सभी क्रिकेट फैंस की नजरें बीसीसीआई की केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर बनी हुई हैं। दरअसल, जल्द ही क्रिकेट बोर्ड द्वारा मेंस खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की जाएगी। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि खिलाड़ियों को किस कैटेगरी में रखा जाता है और टीम के बड़े नामों को कौन सी कैटेगरी मिलती है। इस बार जारी होने वाली इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को किस श्रेणी में रखा जाएगा, इसे लेकर भी चर्चा है। दरअसल, ये खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब ए प्लस कैटेगरी में इन खिलाड़ियों का रहना मुश्किल नजर आ रहा है।
दूसरी ओर, जो खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, अब उन्हें कौन सी कैटेगरी में जगह मिलेगी, इस पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई द्वारा महिलाओं की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 16 नाम शामिल थे।

किस कैटेगरी में कितनी मिलती है रकम?
जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही मेंस की भी यह लिस्ट सामने आ जाएगी। पिछली लिस्ट में मेंस की 30 नामों की सूची थी। बता दें कि ए प्लस कैटेगरी में खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं, जबकि ए कैटेगरी में यह रकम 5 करोड़ की होती है। बी कैटेगरी में खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये, जबकि सी कैटेगरी के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए सालाना भुगतान किया जाता है। ऐसे में अब ए कैटेगरी में किन खिलाड़ियों को प्रमोट किया जाएगा, इसका इंतजार है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट नेशनल चयन समिति द्वारा और हेड कोच के अलावा सचिव द्वारा परामर्श के साथ तैयार की जाती है।
किसे किस कैटेगरी में रखा जा सकता है?
रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को ए प्लस कैटेगरी से नीचे भेजा जा सकता है। दरअसल, नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलता है टी20, वनडे और टेस्ट तो उसे ए प्लस कैटेगरी में रखा जा सकता है। लेकिन रोहित, कोहली और जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, जिसके कारण अब उन्हें ए प्लस कैटेगरी से बाहर किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह को ए प्लस कैटेगरी में रखा जा सकता है। इसके अलावा शुभमन गिल को भी ए प्लस कैटेगरी में भेजा जा सकता है। ए कैटेगरी में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जबकि सी श्रेणी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।