चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस दिन चैंपियंस ट्रॉफी में जिन खिलाड़ियों ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को गोल्डन बैट का खिताब दिया जाता है, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को गोल्डन बॉल का खिताब दिया जाता है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बैट विनर और गोल्डन बॉल विनर का खिताब किसे मिलता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, चाहे वे भारत के हों या न्यूजीलैंड के। न सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के खिलाड़ी, बल्कि बाकी 6 टीमों के खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

यह है सबसे बड़ा दावेदार
इस समय गोल्डन बैट के लिए सबसे आगे इंग्लैंड के बेन डकेट हैं। बेन डकेट ने तीन मैचों में 227 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन अब तक किसी भी बल्लेबाज ने उनके स्कोर की बराबरी नहीं की है। हालांकि न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बेन डकेट से सिर्फ एक रन पीछे हैं। रचिन रविंद्र ने तीन मैचों में 226 रन बना लिए हैं और अभी फाइनल मुकाबला खेलना बाकी है। ऐसे में गोल्डन बैट के सबसे प्रबल दावेदार रचिन रविंद्र माने जा रहे हैं।
विराट कोहली भी इस रेस में शामिल
हालांकि, इस रेस में दूसरे प्रबल दावेदार भारत के विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने अब तक चार मैचों में 217 रन बनाए हैं और इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली फाइनल मैच में बड़ा स्कोर बनाकर गोल्डन बैट विनर बन सकते हैं। भारत के विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर के पास भी गोल्डन बैट विनर बनने का बड़ा मौका है। श्रेयस ने चार मैचों में 195 रन बनाए हैं, जिसके चलते वह चौथे नंबर पर हैं और इस रेस में बने हुए हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर केन विलियमसन का नाम शामिल है, जिन्होंने अब तक 191 रन बनाए हैं।
किसे मिलेगा गोल्डन बॉल का खिताब?
वहीं, गोल्डन बॉल विनर की बात की जाए तो इस समय इस रेस में सबसे आगे न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं। मैट हेनरी ने अब तक चार मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, मैट हेनरी का फाइनल मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें चोट लग गई थी, जिसके चलते वे बाहर हो सकते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने चार मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। उन्होंने दो मैचों में 7 विकेट ले लिए हैं। ऐसे में गोल्डन बॉल विनर के दावेदारों में भारत के दो बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।