भारत और न्यूजीलैंड आज चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे। मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। मुकाबले से पहले खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली चोटिल होने के चलते नहीं खेल सकेंगे। हालांकि, भारतीय कोचिंग स्टाफ ने यह साफ कर दिया है कि विराट कोहली इस मुकाबले में खेलेंगे और वह पूरी तरह से फिट हैं। इसके साथ ही, इस मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने भी स्पष्ट कर दिया कि रोहित शर्मा फिलहाल फाइनल मुकाबले पर फोकस कर रहे हैं और संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
आज होने वाले इस मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों के पास मजबूत स्पिन गेंदबाजी
इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी स्पिन गेंदबाज होंगे। दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के चार मुकाबलों में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखा गया है। ऐसे में आज फाइनल मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि, स्पिन गेंदबाजी न सिर्फ भारत की मजबूत है, बल्कि न्यूजीलैंड के पास भी बेहतरीन स्पिन आक्रमण है। न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल शानदार फॉर्म में हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं। आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए थे।
दुबई के मैदान पर भारत का शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं और भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दुबई के इस मैदान पर भारत एक भी मुकाबला नहीं हारा है। भारत ने 10 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। भारत आईसीसी का लगातार चौथा फाइनल मुकाबला खेल रहा है। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक 119 वनडे मुकाबलों में आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें भारत ने 61 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मुकाबलों में जीत मिली है।