Sun, Dec 28, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विवाद हुआ खत्म, हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा टूर्नामेंट, भारत से फिर हारा पकिस्तान

Written by:Rishabh Namdev
Published:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित की जाएगी। दरअसल आईसीसी की बैठक में पीसीबी द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया है। लंबे समय से इसपर विवाद देखने को मिल रहा था। हालांकि अब पाकिस्तान इस बात पर राजी हो गया है कि भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विवाद हुआ खत्म, हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा टूर्नामेंट, भारत से फिर हारा पकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर छिड़ा विवाद अब खत्म हो गया है। दरअसल PCB अब हाइब्रिड मॉडल को लेकर राजी हो गया है। आईसीसी की बैठक में पाकिस्तान की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई है। जिसके चलते अब भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं पर आयोजित नहीं किए जाएंगे। दरअसल भारतीय टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।

हालांकि हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो जाने पर पाकिस्तान ने कुछ शर्तें रखी है। पीसीबी ने आईसीसी की बैठक में हाइब्रिड मॉडल पर राजी होते हुए कहा है कि भारत में 2031 तक आयोजित होने वाले आईसीसी के सभी टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजित होने चाहिए।

जानिए पाकिस्तान ने क्या राखी शर्ते?

दरअसल भारत ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा विवाद देखने को मिला था। दरअसल कुछ समय पहले तक पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं हो रहा था। हालांकि आईसीसी की मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करवाने के लिए पाकिस्तान ने मंजूरी दे दी है। वहीं पाकिस्तान की शर्त है कि उसका फाइनेंशियल ईयर का रेवेन्यू 5.75 परसेंट से बढ़ाया जाए। इसके साथ ही 2031 तक भारत में होने वाले सभी बड़े टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित कराए जाए।

भारत में होने वाले 2031 तक के सभी टूर्नामेंट

जानकारी दे दें कि भारत में 2026 में T20 वर्ल्ड कप आयोजित होना है। वही 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी भारत करने वाला है। इसके बाद 2031 में वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही आयोजित किया जाएगा। हालांकि T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका दोनों देशों में आयोजित किया जाएगा। जबकि वनडे वर्ल्ड कप इंडिया और बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा। इसलिए पाकिस्तान की शर्त है कि भारत में होने वाले 2031 तक के सभी टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाए। यानि पाकिस्तान टीम के मुकाबले भारत से बाहर ही कराए जाए।