चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के आने वाले मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं, क्योंकि बिखरी हुई टीम को निखारने की जिम्मेदारी अब पुराने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई है। एमएसडी ने भारतीय टीम की भी कप्तानी संभाली है और भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। 2011 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधार सकेंगे या नहीं, यह देखना अब बेहद रोमांचक रहेगा।
अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को चार में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में निचले स्थान पर मौजूद है। टीम का नेट रन रेट भी बेहद खराब है, लेकिन आने वाले मुकाबलों में टीम जीत दर्ज कर अंक तालिका में ऊपर चढ़ने की कोशिश करेगी। आने वाले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो आज टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के आने वाले 5 पांच मुकाबले इस प्रकार है
टीम 14 अप्रैल को अपना अगला महत्वपूर्ण मुकाबला खेलेगी। दरअसल, टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में होगा, जबकि टीम का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी इन दोनों मुकाबलों को जिताकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवें स्थान पर ला सकते हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लखनऊ और कोलकाता के खिलाफ होने वाले मुकाबले जीत जाती है, तो टीम पांचवें स्थान पर पहुंच सकती है और अगर मुंबई के खिलाफ भी जीत दर्ज कर लेती है, तो टीम टॉप 4 में शामिल हो सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से इस दिन होगा मुकाबला
वहीं, मुंबई इंडियंस के बाद टीम को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स से मुकाबले खेलने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला भी टीम के होम ग्राउंड पर ही होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आने वाले पांच मुकाबलों में से तीन मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। ऐसे में टीम को बड़ी मदद मिल सकती है। टीम एक बार फिर वापसी कर सकती है। टीम के पास दो बड़े फायदे हैं—होम ग्राउंड और पुराने कप्तान की कप्तानी। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला 3 मई को खेला जाएगा।