MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पिछले 9 महीनों में भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, टेस्ट ही नहीं वनडे और टी20 को भी कहा अलविदा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पिछले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद हैरान करने वाले रहे। दरअसल, पिछले 9 महीनों में भारत के 6 बड़े खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया। इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल रहे जिनके बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वे इतनी जल्दी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 
पिछले 9 महीनों में भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, टेस्ट ही नहीं वनडे और टी20 को भी कहा अलविदा

हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर को समाप्त किया। इससे पहले विराट कोहली ने भी क्रिकेट को अलविदा कहा था। हालांकि न सिर्फ भारतीय खिलाड़ी बल्कि विदेशी खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट को छोड़ा है। ग्लेन मैक्सवेल और एंजेल मोटिव्स जैसे खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल रहे।

आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पिछले 9 महीनों में संन्यास का ऐलान किया। इनमें कुछ नाम ऐसे हैं जिनके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का है। 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सफेद जर्सी में रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि वह लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने अपने करियर को समाप्त कर दिया। रोहित शर्मा ने कुल 116 टेस्ट पारियों में 4301 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले।

रविचंद्रन अश्विन का नाम

दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है। रविचंद्रन अश्विन ने सभी को हैरान कर दिया। 2024 में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने संन्यास लेने का निर्णय किया। रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट लिए जबकि वनडे में 156 विकेट अपने नाम किए। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में भी उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं।

भारतीय दिग्गज विराट कोहली

तीसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली का नाम है। विराट कोहली ने पहले टी20 क्रिकेट से और फिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के 5 दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 12 मई को रिटायरमेंट का ऐलान किया। विराट कोहली ने टेस्ट में 210 पारियों में 9230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले। भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम गिना जाता है।

वरुण आरोन का नाम

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वरुण आरोन का नाम शामिल है। वरुण आरोन ने भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला लेकिन हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दरअसल, उन्होंने जनवरी 2025 में संन्यास का ऐलान किया। वरुण आरोन ने भारत के लिए जो टेस्ट और वनडे खेले, उनमें उन्होंने टेस्ट में 18 विकेट जबकि वनडे में 11 विकेट चटकाए।

रिद्धिमान साहा का नाम

बता दें कि इस लिस्ट में रिद्धिमान साहा का नाम भी शामिल है। रिद्धिमान साहा ने 1 फरवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला। उन्होंने 40 टेस्ट मैच खेले जिनमें 1353 रन बनाए। विकेटकीपर के तौर पर उन्हें कई बार सम्मानित किया गया। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के बाद सबसे सुरक्षित विकेटकीपर माना गया। वनडे में रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 9 मुकाबले खेले जिनमें 41 रन बनाए।

चेतेश्वर पुजारा का नाम

इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल है। हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दरअसल, बीते रविवार को चेतेश्वर पुजारा ने ऐलान किया कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़ की तरह ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दीवार का काम करते थे। उन्होंने क्रिकेट में खूब नाम कमाया। भारत के लिए उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैच खेले जिनमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी निकले।