भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इससे पहले ही ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने सीरीज के कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। खास बात ये है कि इस बार अलग-अलग भाषाओं में एक्सपर्ट्स कमेंट्री करेंगे। रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे दिग्गज अपनी इनसाइट्स और चुटीले अंदाज में फैंस का मनोरंजन करेंगे। फैंस को क्रिकेट की बारीकियों को समझने का मौका भी मिलेगा।
स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीरीज को चार भाषाओं में प्रसारित करने का फैसला लिया है इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु। दरअसल हर भाषा के लिए अलग कमेंट्री टीम बनाई गई है जिसमें देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी शामिल हैं।
जानिए कौन कौन करेंगे कमेंट्री
जानकारी दे दें कि इंग्लिश पैनल में रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक, माइकल एथर्टन, नासिर हुसैन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नवजोत सिंह सिद्धू, अनिल कुंबले, संजय मांजरेकर और अभिनव मुकुंद जैसे एक्सपर्ट्स नजर आएंगे। यह लाइनअप मैच को लेकर गंभीर विश्लेषण और हल्के-फुल्के कमेंट्री का बेहतरीन मेल पेश करेगा। हिंदी कमेंट्री पैनल भी किसी से कम नहीं है। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, अनिल कुंबले, पार्थिव पटेल, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, दीप दासगुप्ता, वरुण आरोन, अन्नत त्यागी और पदमजीत सहरावत शामिल हैं। सिद्धू की वापसी हिंदी कमेंट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं बांगर और कुंबले जैसे एक्सपर्ट खेल के टेक्निकल पक्षों को बेहतरीन ढंग से रखेंगे।
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा और मैच शेड्यूल
दरअसल टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम, तीसरा 10 जुलाई से लॉर्ड्स, चौथा 23 जुलाई से मैनचेस्टर और आखिरी मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथ में है, जो पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में होंगे। यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन जैसे युवा बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं। साथ ही गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे पेसर्स टीम की उम्मीद हैं।





