Commonwealth Games 2022 : खेलों के आखिरी दिन दांव पर होंगे पांच गोल्ड, ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल

खेल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दस दिनों से इंग्लैंड के बर्मिंघम में चला आ रहा घमसान आखिरकार अपने अंतिम दौर में पहुंच ही गया। भारत के लिए वेटलिफ्टर्स, पहलवान और मुक्केबाजों सहित तमाम एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अभी तक भारत ने कुल 55 पदकों पर कब्जा जमाया है, जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है।

खेलों के आखिरी दिन भारत के पास इन टैली में पांच और गोल्ड जोड़ने का सुनहरा अवसर है और इस दौरान भारत का प्रतिनिधित्व भी चैंपियन खिलाड़ी करने वाले है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु, टेबल टेनिस में अचंता शरथ कमल एवं हॉकी टीम आज गोल्ड के लिए दम लगाती हुई नजर आने वाली है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj