खेल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दस दिनों से इंग्लैंड के बर्मिंघम में चला आ रहा घमसान आखिरकार अपने अंतिम दौर में पहुंच ही गया। भारत के लिए वेटलिफ्टर्स, पहलवान और मुक्केबाजों सहित तमाम एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अभी तक भारत ने कुल 55 पदकों पर कब्जा जमाया है, जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है।
खेलों के आखिरी दिन भारत के पास इन टैली में पांच और गोल्ड जोड़ने का सुनहरा अवसर है और इस दौरान भारत का प्रतिनिधित्व भी चैंपियन खिलाड़ी करने वाले है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु, टेबल टेनिस में अचंता शरथ कमल एवं हॉकी टीम आज गोल्ड के लिए दम लगाती हुई नजर आने वाली है।
ऐसा रहेगा भारत का कार्यक्रम –
बैडमिंटन (गोल्ड मेडल मैच)
महिला एकल फाइनल : पीवी सिंधु – दोपहर 1:20 बजे
पुरुष एकल फाइनल : लक्ष्य सेन – दोपहर 2:10 बजे
पुरुष युगल फाइनल : चिराग/सात्विक – दोपहर 3 बजे
टेबल टेनिस
पुरुषों का ब्रॉन्ज मेडल मैच : जी साथियान : दोपहर 3:35 बजे
पुरुषों का गोल्ड मेडल मैच : अचंता शरथ कमल – दोपहर 4:25 बजे
हॉकी (स्वर्ण पदक मैच)
शाम 5 बजे- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया