Commonwealth Games 2022 Day 2 : दूसरे दिन भारत का वेटलिफ्टिंग में बजा डंका, चार पदकों पर जमाया कब्जा, लवलीना बोर्गोहेन का जीत से आगाज

Updated on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत ने यहां बर्मिंघम में कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में एक के बाद एक चार पदकों पर कब्जा जमाया, जिसकी शुरुआत संकेत महादेव सारगर ने की, उन्होंने पुरुषों के 55 कि.ग्रा में रजत पदक अपने नाम किया, फिर पुरुषों के 61 कि.ग्रा में गुरुराज पुजारी ने कांस्य एवं इसके बाद पहले से ही स्वर्ण पदक की दावेदार मानी जा रही मीराबाई चानू ने देश को बिल्कुल निराश ना करते हुए महिलाओं के 49 किग्रा स्पर्धा में गोल्ड मेडल और अंत में बिंद्यारानी देवी ने 55 किग्रा केटेगरी के स्नेच राउंड में 86 कि.ग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 कि.ग्रा वजन के साथ कुल 202 कि.ग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

बैडमिंटन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

शुक्रवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5-0 से मात देने के बाद भारत ने अपना जीत का सिलसिला जारी रखते यहां आज ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी। किंदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने अपने सिंगल्स मुकाबले आसानी से जीते। किंदाम्बी ने जहां यिंग सिआंग (Ying Xiang) को 21-14, 21-13 से वहीं सिंधु ने वेंडी चिन (Wendy Chen) को 21-10, 21-12 से हराया। तीसरे मुकाबले में सुमीत रेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी की जोड़ी ने ट्रान होआंग फाम (Tran Hoang Pham) और जैक यू ( Jack Yu) को 21-16, 21-19 से मात दी।

हालांकि, चौथे मुकाबले में त्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की जोड़ी को वेंडी चेन और ग्रोयना सोमरविले की जोड़ी से 13-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन अंतिम मुकाबले में सुमीत रेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी ने ट्रान होआंग फाम और जैक यू को 21-16, 21-19 से मात देकर इवेंट 4-1 से अपने नाम किया।

भारतीय हॉकी टीम ने वेल्स को दी 3-1 से मात

शुक्रवार को घाना पर 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला ने बर्मिंघम में अपना जीत का सिलसिला जारी रखे हुए शनिवार को वेल्स पर 3-1 से जीत हासिल की।

इन्होनें दागे गोल

वंदना कटारिया – 27वां एवं 48वां मिनट

गुरजीत कौर – 30वां मिनट

आपको बता दे, भारत का अगला मुकाबला अब 2 अगस्त को मेजबान इंग्लैंड से होगा, जबकि पुरुष टीम 31 जुलाई को घाना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

लवलीना बोर्गोहेन ने एरेन निकोलसन को दी मात

लवलीना बोर्गोहेन ने सर्वसम्मत निर्णय से न्यूजीलैंड की एरेन निकोलसन पर 5-0 से जीत हासिल की।

भारत की सबसे छोटी एथलीट का सफर थमा

14 वर्षीय भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह वेल्स की एमिली व्हिटलॉक के खिलाफ अपना दूसरे दौर का मैच 3-1 से हारकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गई। हार के बावजूद अनाहत ने अपने से अनुभवी को कड़ी टक्कर दी और तीसरा गेम अपने नाम किया। लेकिन वह 11-7 11-7 4-11 11-6 से मैच हार गई। इससे पहले राउंड ऑफ 64 मैच जीतकर भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।

गत टेबल टेनिस चैंपियन क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मलेशिया से हारकर हुई बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक की दावेदार मानी जा रही भारतीय टेबल टेनिस टीम मलेशिया के हाथों 3-2 से हारकर बाहर हो गई।

भारतीय पुरुष टीम ने उत्तरी आयरलैंड को 3-0 से हराया

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यहां बारबाडोस और सिंगापुर को मात देने के बाद अब उत्तरी आयरलैंड पर 3-0 से जीत दर्ज की। हरमीत देसाई ने तीसरे मैच में ओवेन कैथकार्ट को 3-2 से हराया। इससे पहले शरत कमल अचंता और देसाई की जोड़ी ने जे स्केल्टन और कैथकार्ट पर 3-1 से जीत हासिल की वहीं दूसरे मैच में सानिल शेट्टी ने पॉल मैकक्रीरी को 3-0 से हराया।

स्क्वाश में सौरव घोषाल ने 3-0 से जीत दर्ज की जीत

सौरव घोषाल ने राउंड ऑफ 32 स्क्वैश स्पर्धा के पुरुष एकल में श्रीलंका के शमील वकील पर 3-0 से जीत हासिल की। शुरुआती दो गेम 11-4 से अपने नाम करने के बाद, घोषाल ने तीसरा गेम 11-6 से जीता, जबकि जोशना चिनप्पा ने महिला एकल के राउंड ऑफ 32 में बारबाडोस मेगन बेस्ट को 3-0 से हराया।

गुरुराज पुजारी ने जमाया ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा

बर्मिंघम में भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन अभी तक दूसरे पदक पर कब्जा जमा लिया है। संकेत सरगर के बाद गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग (61 कि.ग्रा) ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क राउंड में अपने तीसरे प्रयास में 151 किग्रा भार उठाया। कुल मिलाकर उन्होंने इवेंट के दौरान 269 कि.ग्रा वजन उठाया।

इससे पहले उन्होंने गोल्ड कोस्ट में भी सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था।

बॉक्सिंग में हुस्नमुद्दीन मोहम्मद ने दर्ज की जीत

भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन ने पुरुषों के फेदरवेट (54-57 किग्रा) वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के अमजोले डाययी को 5-0 से शिकस्त देकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। गोल्ड कोस्ट में कांस्य पदक जीतने वाले हुस्नमुद्दीन सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

बैडमिंटन में भारत ने श्रीलंका का किया 5-0 से सफाया

शुक्रवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात देने के बाद भारत ने आज यहां पड़ोसी देश श्रीलंका को भी 5-0 से शिकस्त दी, जिसकी शुरुआत सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा की जोड़ी को 21-14, 21-9 से मात देकर की।

इसके बाद सिंगल्स मुकाबलों में लक्ष्य सेन ने निलुका करुणारत्ने को 21-18, 21-5 वहीं आकर्षी कश्यप ने सुहासिनी विदनागे को 21-3, 21-9 से हराया।

चौथे मुक़ाबले में सुमीत रेड्डी और चिराग शेट्टी ने सचिन डायस और डुमिंडु अबेविक्रमा की जोड़ी को 21-10, 21-13 और अंत में ट्रीसा जॉली और गायत्री पुलेला गोपीचंद ने थिलिनी हंडाहेवा और विदारा सुहास्नी की जोड़ी के खिलाफ 21-18, 21-6 से जीत दर्ज की।

टेबल टेनिस में भारत ने गुयाना को दी 3-0 से मात

टेबल टेनिस में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है, शुक्रवार को साउथ अफ्रीका और फिजी को 3-0 मात देने के बाद आज उन्होंने गुयाना को 3-0 से शिकस्त दी।

सबसे पहले श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन ने नताली कमिंग्स और चेल्सी एडघिल को 11-5, 11-7, 11-7 मात दी, इसके बाद भारतीय पैडलर मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस महिला टीम स्पर्धा में थुरिया थॉमस को 11-1, 11-3, 11-3 से शिकस्त दी और अंत में टेनिसन ने चेल्सी एडगिल के खिलाफ 11-7, 14-12, 13-11 से जीत दर्ज की।

मीरा बाई चानू लाएंगी सोना! कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत को पहले पदक की उम्मीद, लवलीना बोर्गोहेन भी करेंगी अपने अभियान की शुरुआत

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत के खाते में पहला पदक आने की उम्मीद है। मीराबाई चानू आज वेटलिफ्टिंग के गोल्ड मेडल इवेंट में उतरेंगी, जबकि टोक्यो ओलंपिक 2020 की बॉक्सिंग कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन भी 66 कि.ग्रा केटेगरी में एरियन निकोलसन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम पूल ए में वेल्स से भिड़ेगी वहीं बैडमिंटन में शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आज टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

साइकिलिंग – दोपहर 2:30 बजे

मयूरी ल्यूट और त्रियाशी पॉल (महिला स्प्रिंट क्वालिफाइंग)
महिला व्यक्तिगत क्वालीफाइंग – मीनाक्षी
पुरुष 4000 मीटर व्यक्तिगत क्वालीफाइंग – विश्वजीत सिंह और दिनेश कुमार

स्विमिंग – दोपहर 3 बजे

कुशाग्र रावत – 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट 3

बॉक्सिंग – शाम 4: 30 बजे

राउंड ऑफ 32 -हुसैनमुद्दीन मोहम्मद बनाम अमजोली Amzolee (54-57 किग्रा)

स्क्वाश – शाम 4: 30 बजे

पुरुष एकल (राउंड ऑफ 32) – रमित टंडन और सौरव घोषाल पुरुष एकल
महिला एकल (राउंड ऑफ 32) जोशना चिनप्पा और सुनयना सारा कुरुविला

भारोत्तोलन – रात 8 बजे

सैखोम मीराबाई चानू (49 किग्रा)

टेबल टेनिस – रात 8 :30 बजे

क्वार्टरफाइनल (पुरुष) – भारत बनाम नॉर्दर्न आइलैंड

जिम्नास्टिक – रात 9 बजे

महिला टीम फाइनल और व्यक्तिगत – प्रणति नायक, रुथुजा नटराज और प्रोतिष्ठ सामंत

बॉक्सिंग – रात 12 बजे

लवलीना बोरगोहेन बनाम एन एरियन (70 किग्रा)

बैडमिंटन – रात 11: 30 बजे

ग्रुप ए – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

हॉकी – रात 11: 30 बजे

भारत बनाम वेल्स महिला

बॉक्सिंग – रात 11: 15 बजे

संजीत बनाम पीएफ एटो लिउ (92 किग्रा)


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News