Commonwealth Games 2022 Day 7 : भारतीय मुक्केबाजों के दमदार पंचो से दहला बर्मिंघम, पक्का किया सातवां मेडल

खेल, डेस्क रिपोर्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन भारत के मुक्केबाजों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए देश के लिए सात मेडल पक्के कर लिए है। अब इन मेडल का रंग क्या होने वाला है, ये बहुत जल्द पता चल जाएगा। आज अमित पंघाल, जैस्मिन लंबोरिया, सागर अहलावत और रोहित टोकास ने अपने-अपने क्वार्टरफाइनल बाउट जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा भारतीय शटलर्स, स्क्वाश खिलाड़ी और टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने भी जीत हासिल कर अंतिम-16 में जगह बनाई। भारतीय धावक हिमा दास ने भी महिलाओं की 200 मीटर के स्प्रिंट के फाइनल में जगह बनाकर मेडल की उम्मीदें बढ़ा दी है, जबकि लॉन्ग जम्प में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाकर दिन को सकारात्मक विराम दिया।

रोहित टोकास सेमीफाइनल में 

रोहित टोकास ने 67 कि.ग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में न्यू के जेवियर माता’अफ़ा-इकिनोफ़ोनियु (Xavier Mata’afa-Ikinofoniu) को 5-0 के सर्वसम्मति फैसले से मात देकर भारत के लिए 25वा वहीं बॉक्सिंग में सातवां मेडल पक्का किया।

लक्ष्य सेन भी अंतिम-16 में

10वीं वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सेंट हेलेन के वर्नोन स्मीड को 21-4, 21-5 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया।

क्वार्टरफाइनल में पहुंची जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल

स्क्वाश में जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने मेगन बेस्ट और अमांडा हेवुड को राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में 11-4, 11-4 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

शरथ कमल और साथियान भी अंतिम-16 में

भारत की नंबर एक जोड़ी शरत कमल और जी साथियान ने गुयाना के जोएल एलेने और जोनाथन वैन लैंग को सीधे गेमों में 11-2, 11-5, 11-6 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अनाहत सिंह का सफर समाप्त

भारत की सबसे छोटी 14 वर्षीय अनाहत सिंह का सफर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला युगल के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार के साथ समाप्त हो गया । अनाहत और सुनैना कुरुविला की जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की डोना लोब्बन और राचेल ग्रिन्हम से सीधे गेम में 11-4, 11-4 से हार का सामना करना पड़ा।

सागर ने भारत के लिए पक्का किया 24वां पदक

बॉक्सिंग रिंग में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है, कॉमनवेल्थ गेम्स के 6वें दिन अब सागर अहलावत ने यहां 92 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सेशेल्स के केडी एग्नेस को सर्वसम्मति निर्णय (5-0) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए 24 वां मेडल पक्का कर लिया है।

सानिल और हरमीत की जोड़ी भी अंतिम-16 में

टेबल टेनिस में सानिल शेट्टी और हरमीत देसाई की जोड़ी ने साइप्रस की एलिया लोसिफ और क्रिस्टोस साव्वा को 11-6, 11-5, 11-1 देकर अंतिम-16 में प्रवेश किया।

मनिका बत्रा जीत के साथ प्री-क्वार्टर में

मनिका बत्रा ने कनाडा की जीना फू को सीधे गेम में 11-5, 11-2, 11-7, 11-4 से मात देकर प्री-क्वार्टर में जगह बना ली है।

आकर्षी कश्यप ने वॉकओवर मिलने के बाद बनाई अंतिम-16 में जगह

बैडमिंटन में आकर्षी कश्यप ने अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। उनकी उनकी पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी महूर शहजाद को मैच के दौरान कोर्ट में डाइव लगाते समय चोट लग गई, जिससे वह उबर नहीं पाई। वॉकओवर मिलने के समय आकर्षी 22-20, 8-1 से आगे चल रही थी।

श्रीजा और रीथ ने किया प्री-क्वार्टर में प्रवेश

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला एकल टेबल टेनिस राउंड 32 के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने मलेशिया की करेन लिन को 12-10, 12-10, 4-11, 11-8 से, वहीं रीथ टेनिसन ने इंग्लैंड की शार्लेट ब्रैडस्ले को 11-8, 10-12, 11-6, 12-10 से मात देकर दोनों ही खिलाड़ियों ने एकल अंतिम 16 में जगह बनाई है।

भारतीय जोड़ी शरथ और श्रीजा की शानदार जीत

अचंता शरथ कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने भी राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में 11-7, 11-8, 11-9 से आयरिश जोड़ी ओवेन कैथकार्ट और सोफी अर्ली को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मनिका बत्रा और जी साथियान राउंड ऑफ-16 में

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी मनिका बत्रा और जी साथियान ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में सेशेल्स की मिक क्रिआ और लौरा सिनोन को 11-1, 11-3, 11-1 के सीधे गेम में मात देकर राउंड ऑफ 16 में जगह पक्की की।

अमित के बाद जैस्मीन लैंबोरिया ने किया भारत के लिए 23वां पदक पक्का

भारत के लिए मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। अमित पंघाल के बाद अब हरियाणा के भिवानी जिले की बॉक्सर जैस्मीन लैंबोरिया ने भी 67 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को स्प्लिट निर्णय (4-1) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के 23 मेडल पक्के कर दिए है।

अमित पंघाल ने भारत के लिए पक्का किया 22वां मेडल

बॉक्सिंग में पुरुषों के 48-51 किग्रा (फ्लाईवेट) वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमित पंघाल ने स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को 5-0 के सर्वसम्मति फैसले से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए भारत के लिए 22वां मेडल पक्का कर लिया है। बॉक्सिंग में भारत ने अभी तक चार पदक पक्के कर लिए है।

सुनयना और अनाहत सिंह ने स्क्वाश में जीता अपना मुकाबला

भारत की सुनयना सारा कुरुविला और 14 वर्षीय अनहत सिंह ने महिला युगल के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में श्रीलंका की कुरुप्पु येहेनी और सिनाली चैनिथमा की जोड़ी को 11-9, 11-4 से मात देकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।

पीवी सिंधु का सिंगल्स में जीत के साथ आगाज

पीवी सिंधु ने मालदीव की फातिमथ नाबाहा को 21-4, 21-11 से हराकर महिला एकल – राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।

किंदाम्बी श्रीकांत जीत के साथ प्री-क्वार्टरफाइनल में

पुरुष एकल के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने युगांडा के डेनियल को 21-9, 21-9 से मात देकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में पहुंची हिमा दास

भारतीय धाविका हिमा दास ने एथलेटिक्स के 200 मीटर राउंड 1 हीट 2 में 23.42 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुरुआत में हालांकि, उन्हें अच्छा स्टार्ट नहीं मिला लेकिन अंत में उन्होंने ऑटोमैटिक मार्क के साथ क्वालीफाई किया।

अरविंदन अलगर ने दर्ज की जीत

भारत के राज अरविंदन अलगर ने पुरुष एकल वर्ग 3-5 क्लास के ग्रुप 2 मुकाबले में इंग्लैंड के डैन बुलेन को चार गेमों में 11-5, 11-2, 9-11, 11-2 से हराया।

पैरा टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंची भविना पटेल

भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने फिजी की अकानिसी लाटू पर 11-1, 11-5, 11-1 से जीत के साथ महिला एकल वर्ग 3-5 क्लास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

मंजू बाला ने कटाया फाइनल का टिकट

भारत की मंजू बाला ने हैमर थ्रो के क्वालीफाइंग राउंड में 59.68 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इवेंट का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। मंजू फाइनल लिस्ट में 11वें स्थान पर रही। हालांकि, इस इवेंट में भारतीय सरिता सिंह 13वें स्थान पर रहने के बाद क्वालीफाई करने में विफल रहीं।

बैडमिंटन में भारत को मिली दूसरी हार

भारत की मिश्रित युगल जोड़ी भारत की बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को मिश्रित युगल में इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और जेसिका पुघ ने 21-18, 21-16 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

हार के साथ बैडमिंटन के मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती समाप्त

सानिल शेट्टी और रीथ टेनिसन की मिश्रित युगल जोड़ी को मलेशिया के वोंग की शेन और टी ऐ शिन के खिलाफ राउंड ऑफ 64 मुकाबले में 2-3 से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

मेडल पक्के करने के इरादे से रिंग में उतरेंगे भारतीय मुक्केबाज

बुधवार को भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मेडल पक्के कर लिए है अब इसी कड़ी में गुरुवार को भी अन्य मुक्केबाज भी इस सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे। उधर, हॉकी टीम भी अपने आखिरी लीग मैच में वेल्स पर जीत हासिल कर ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

आइये एक नजर डालते है भारत के कार्यक्रम पर –

एथलेटिक्स

महिला हैमर थ्रो क्वालीफाइंग राउंड : सरिता सिंह, मंजू बाल – दोपहर 2:30 बजे

महिलाओं की 200 मीटर राउंड 1 हीट 2 – हिमा दास : दोपहर 3:00 बजे

पुरुषों की लंबी कूद फाइनल : मुरली श्रीशंकर, मोहम्मद अनीस याहिया – रात 12:12 बजे

टेबल टेनिस – दोपहर 2 बजे

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 64 – सानिल/रीथ

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32 – साथियान/मनिका

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32 – शरथ/श्रीजा

महिला एकल राउंड ऑफ 32 – रीथ टेनिसन, श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32 – हरमीत/सानिल और शरथ/साथियान

बैडमिंटन – दोपहर 2:30 बजे

लॉन बाउल्स

पुरुष सिंगल्स : मृदुल बोरगोहेन – शाम 4:00 बजे

जिम्नास्टिक

लयबद्ध जिमनास्टिक : बवलीन कौर (व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन) – शाम 4:30 बजे

बॉक्सिंग

48 किग्रा से अधिक – 51 किग्रा क्वार्टरफाइनल : अमित पंघाल – शाम 4:45

67 किग्रा से अधिक – 60 किग्रा क्वार्टरफाइनल : जैस्मीन लैंबोरिया – शाम 6:15 बजे

92 किग्रा से अधिक क्वार्टरफाइनल – सागर अहलावत : रात 8:00 बजे

63.5 किग्रा से अधिक – 67 किग्रा क्वार्टरफाइनल : रोहित टोकस – रात 12:30 बजे

स्क्वैश

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16 : सुनयना/अनाहत – शाम 5:30 बजे

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16 : सेंथिलकुमार/अभय – शाम 6 बजे

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16 : दीपिका/सौरव – शाम 7 बजे

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16 : जोशना/हरिंदर – रात 11 बजे

मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16 : जोशना/दीपिका – रात 12:30 बजे

हॉकी – शाम 6:30 बजे

पुरुष पूल बी: भारत बनाम वेल्स


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj

Other Latest News