खेल, डेस्क रिपोर्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। एथलीट्स ने इन खेलों में अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए मैदान पर खूब पसीना बहाया और उनकी ये मेहनत नजर भी आई क्योंकि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने पदकों का अर्धशतक पक्का कर लिया है।
स्क्वाश में भारत की दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने ऑस्ट्रेलिया की डोना लोब्बन और कैमरन पिल्ले को 11-8, 11-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, भारत के लिए मौजूदा आयोजन में यह 50वां पदक है।
BRONZE IT IS 🔥🔥
Indian duo @DipikaPallikal /@SauravGhosal bag BRONZE 🥉 after clinching a comfortable 2-0 (11-8, 11-4) win over Australian duo Donna Lobban/Cameron Pilley in Squash 🎾 Mixed Doubles event at #CommonwealthGames2022
Well Played 👏
Congratulations!#Cheer4India pic.twitter.com/YicSgTdP7w— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
भारतीय स्टार जोड़ी ने शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी पर दवाब बनाया और सीधे गेमों में जीत हासिल की।
पीएम मोदी ने बधाई
मोदी मोदी ने दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल को बधाई देते हुए लिखा, “राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे एथलीटों को विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देखना हमेशा खुशी की बात होती है। स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल शुभकामनाएं लिए। उन्होंने महान कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया।”
It is always a delight to see our athletes excelling in various sports at the CWG. Congratulations to @SauravGhosal and @DipikaPallikal for winning the Bronze medal in the Squash Mixed Doubles event. They demonstrated great skill and teamwork. Best wishes to them. #Cheer4India pic.twitter.com/onhUdhRLip
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2022
आपको बता दें, भारत ने अभी तक 17 गोल्ड, 13 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है।