साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन का ऐलान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा कर दिया गया है। हालांकि, अभी आईसीसी की बेस्ट इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है। यह टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से जारी की गई है, जिसमें भारत के दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी की गई इस टीम में ट्रैविस हेड और पैट कमिंस का नाम नहीं है। उम्मीद जताई जा रही थी कि पैट कमिंस को इस टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है।
टेस्ट की प्लेयिंग 11 जारी की गई
बता दें कि हर साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से बेस्ट इलेवन का ऐलान किया जाता है। यह टीम वनडे, टी20 और टेस्ट फॉर्मेट के हिसाब से जारी की जाती है। वहीं, 2024 के लिए अभी तक आईसीसी की ओर से यह टीम जारी नहीं की गई है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन का चयन किया है। इस टीम में भारत के दो खिलाड़ी, इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
What a year from this XI including Jasprit Bumrah who leads the side 🙌
Full story: https://t.co/zM0nfiRxz9 pic.twitter.com/cn8Zu7zlxw
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 31, 2024
यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया
ऑस्ट्रेलिया की ओर से चुनी गई इस टीम में यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर बल्लेबाज चुना गया है। यशस्वी जायसवाल के साथ इंग्लैंड के बेन डकेट को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। इस टीम में तीसरे नंबर के लिए जो रूट का नाम है। चौथे नंबर पर रचिन रविंद्र को रखा गया है और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को शामिल किया गया है। वहीं, इस टीम में श्रीलंका के कमिंडु मेंडिस को भी जगह दी गई है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस टीम में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका से केशव महाराज को भी इस टीम में जगह दी गई है। इस टीम की कप्तानी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।