क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी की 2024 की बेस्ट टेस्ट 11, जसप्रीत बुमराह को बनाया कप्तान, पेट कमिंस और ट्रेविस हेड को नहीं मिली जगह

साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का ऐलान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से कर दिया गया है। इस टेस्ट टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। इस टीम में भारत के दो खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का इसमें नाम नहीं है।

Rishabh Namdev
Published on -

साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन का ऐलान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा कर दिया गया है। हालांकि, अभी आईसीसी की बेस्ट इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है। यह टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से जारी की गई है, जिसमें भारत के दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी की गई इस टीम में ट्रैविस हेड और पैट कमिंस का नाम नहीं है। उम्मीद जताई जा रही थी कि पैट कमिंस को इस टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है।

टेस्ट की प्लेयिंग 11 जारी की गई

बता दें कि हर साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से बेस्ट इलेवन का ऐलान किया जाता है। यह टीम वनडे, टी20 और टेस्ट फॉर्मेट के हिसाब से जारी की जाती है। वहीं, 2024 के लिए अभी तक आईसीसी की ओर से यह टीम जारी नहीं की गई है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन का चयन किया है। इस टीम में भारत के दो खिलाड़ी, इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया

ऑस्ट्रेलिया की ओर से चुनी गई इस टीम में यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर बल्लेबाज चुना गया है। यशस्वी जायसवाल के साथ इंग्लैंड के बेन डकेट को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। इस टीम में तीसरे नंबर के लिए जो रूट का नाम है। चौथे नंबर पर रचिन रविंद्र को रखा गया है और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को शामिल किया गया है। वहीं, इस टीम में श्रीलंका के कमिंडु मेंडिस को भी जगह दी गई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस टीम में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका से केशव महाराज को भी इस टीम में जगह दी गई है। इस टीम की कप्तानी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News